सेंट जॉर्ज स्कूल पंचायतन-ग्रेटर नोएडा के छात्रों ने 12वीं एसकेएजीबीएन जिला कराटे चैंपियनशिप-2024 में जीते पदक
सेंट जॉर्ज स्कूल पंचायतन-ग्रेटर नोएडा के छात्रों ने 12वीं एसकेएजीबीएन जिला कराटे चैंपियनशिप-2024 में जीते पदक
शफी मौहम्मद सैफी
ग्रेटर नोएडा। 12वीं एसकेएजीबीएन जिला कराटे चैंपियनशिप-2024 का आयोजन इंडसवैली स्कूल, सेक्टर-62, नोएडा में किया गया जिसमें सेंट जॉर्ज स्कूल के खिलाड़ियों ने अपनी कुशलता का परिचय देकर देवेश शर्मा ने स्वर्ण पदक, आयुष भाटी ने अपने वर्ग में स्वर्ण पदक, वंश पाल ने सिल्वर पदक एवं हर्ष भाटी और विवेक यादव ने अपने–अपने वर्ग में कास्य पदक पर कब्जा कायम करके अपने विद्यालय का नाम रोशन किया । इस प्रतियोगिता में हर वर्ग में सेंट जॉर्ज स्कूल के खिलाड़ियों का दबदबा रहा और पूरी प्रतियोगिता में सेंट जॉर्ज के खिलाड़ी छाए रहे ।
विद्यालय पहुँचने पर सभी खिलाड़ियों का विद्यालय परिवार के सदस्यों ने गर्मजोशी से स्वागत किया और निकट भविष्य के लिए उज्ज्वल भविष्य की कामना की एवं शुभाशीष दिया । इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य क्षितिज खन्ना ने खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाते हुए कहा कि स्वस्थ शरीर में स्वस्थ मस्तिष्क का निवास होता है और स्वस्थ रहने के लिए खेल खेलना अति आवश्यक है । विद्यालय के प्रशासनिक विभाग के सदस्यों ने एवं खेल प्रशिक्षक सहित सभी अध्यापकगणों ने खिलाड़ियों से कहा कि खेल हमें नेतृत्व करने का हुनर सिखाते हैं और भाई-चारे का संदेश देते हैं । अत: पढ़ाई के साथ-साथ खेलना भी चाहिए ।