जिला ग्राम्य में विकास संस्थान दादरी में तीन दिवसीय आपदा प्रबंधन-आपदा अग्नि प्रबंधन पर प्रशिक्षण सत्र किया गया आयोजित।
जिला ग्राम्य में विकास संस्थान दादरी में तीन दिवसीय आपदा प्रबंधन-आपदा अग्नि प्रबंधन पर प्रशिक्षण सत्र किया गया आयोजित।
मुख्य विकास अधिकारी ने आपदा प्रबंधन में राजस्व एवं चिकित्सा तथा अन्य विभागों की भूमिका से प्रतिभागियों को कराया अवगत
गौतमबुद्धनगर।जिला ग्राम्य विकास संस्थान दादरी पर 04-11-2024 से 06-11-2024 तक तीन दिवसीय आपदा प्रबन्धन-आपदा अग्नि प्रबन्धन पर प्रशिक्षण सत्र आयोजित किया गया, जिसमें विकास खण्ड स्तरीय अधिकारीयों ने प्रतिभाग किया। उक्त प्रशिक्षण सत्र का उदघाटन डॉ० प्रियंका शर्मा जिला प्रशिक्षण अधिकारी द्वारा दीप प्रज्वलित व सरस्वती वन्दना कर किया गया। अग्नि आपदा प्रबन्धन पर ब्लॉक स्तरीय 06 विभागों कृषि, वन, राजस्व, ग्राम विकास, चिकित्सा एवं पंचायती राज के 31 प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया। दिनांक 04-11-2024 में विभिन्न वार्ताकारों डॉ० सोनाप्रियदर्शी, सुनील त्यागी एस०आई०, गोपाल रॉय ने आपदा प्रबन्धन एक्ट, आपदा प्रबन्धन प्राधिकरण निधि, आपदा के प्रति संवेदनशीलता, अग्नि आपदा एवं अग्निशमन, अग्नि आपदा के दौरान भीड़ प्रबन्धन विषय पर विस्तृत चर्चा की। प्रशिक्षण के द्वितीय दिवस 05-11-2024 को अग्नी सुरक्षा पर एन०डी०आर०एफ० की टीम जोकी गाजियाबाद से आयी, जिसको रमाकांत यादव ए०एस०आई० लीड कर रहे थे। उपस्थित सभी प्रतिभागियों को बताया की कैसे आग पर काबू पाया जाए, घायलों को कैसे बचाया जाए, कैसे अग्नी पीड़ितों को मदद पहुंचायी जाए तथा इससे जुडे अन्य बिन्दुओं पर बहुत अच्छे ढंग से प्रर्दशन करके प्रतिभागीयों को समझाया। प्रशिक्षण के समापन दिवस 06-11-2024 को मुख्य विकास अधिकारी शिवप्रताप सिंह प्रमेय ने प्रतिभागियों को आपदा प्रबंधन में विभिन्न विभागों की भूमिका बताई तथा राजस्व एवं चिकित्सा विभाग किस प्रकार से आपदा में प्रशासन की मुख्य कड़ी के रूप में कार्य करते है। डॉ अनस महमूद आई सी यू प्रभारी ने बताया कि जिला चिकित्सालय गौतमबुद्धनगर में चिकित्सा विभाग आपदा में किस प्रकार से कार्य करता है तथा पीड़ितों को ट्राईएज के द्वारा चिन्हित किया जाना आदि बताया। प्रतिभागियों से अग्नि आपदा प्रबन्धन पर समूह द्वारा प्रतिवेदन तैयार करवाया गया। विद्यालय अग्नि प्रबन्धन योजना, कार्यालय अग्नि प्रबन्धन योजना, सार्वजनिक स्थल अग्नि प्रबन्धन योजना एवं गृह अग्नि प्रबन्धन योजना पर प्रतिभागियों द्वारा प्रस्तुतीकरण कराया गया। भोजन उपरान्त प्रशिक्षण सत्र का समापन मुख्य विकास अधिकारी द्वारा प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र वितरित कर किया गया। अग्नि आपदा प्रबन्धन पर चर्चा की गई। तीन द्विवसीय प्रशिक्षण सत्र आयोजित कराने में डॉ० विजयपाल सिंह एन०जी०ओ० का विशेष योगदान रहा।