GautambudhnagarGreater noida news

भारतीय सैफी समाज संगठन को मिलकर करेंगे मजबूत मोहम्मद इरशाद सैफी

भारतीय सैफी समाज संगठन को मिलकर करेंगे मजबूत मोहम्मद इरशाद सैफी

दादरी। भारतीय सैफी समाज ने अपने संगठन को मजबूत बनाने के लिए दादरी नगर में कार्यकारणी का विस्तार किया भारतीय सैफी समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष मोहम्मद इरशाद ने कई लोगो को कल दादरी नगर में जिम्मेदारी दो और संगठन को मजबूत बनाने के लिए और समाज मे लोगो की खिदमत करने की अपील भी की उन्होंने एक कार्यक्रम के दौरान कहा कि सैफी समाज के लोग एक दूसरे के साथ कंधा से कंधा मिलाकर काम करे साथ ही अपने बच्चो की उच्च शिक्षा पर ध्यान दे सभी नए सदस्यों का फूल माला पहनाकर स्वागत किया इसके साथ ही सभी भाइयों ने इस जिम्मेदारी को स्वीकारा और समाज को आगे बढ़ने का संकल्प लिया इस मौके पर मोबिन सैफ़ी सन ऑफ़ फखरुद्दीन सैफी को नगर अध्यक्ष दादरी,फिरोज खान सैफी को नगर कोषाध्यक्ष दादरी और मोबीन सैफी सन ऑफ छिद्दा सैफी को नगर सचिव दादरी की जिम्मेदारी से नवाजा गया।

Related Articles

Back to top button