कांग्रेस पार्टी व संपूर्ण विपक्ष के देशव्यापी अभियान वोट चोरी पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं व स्थानीय मतदाताओं की जानकारी हेतु एक प्रसारण कार्यशाला का हुआ आयोजन।
कांग्रेस पार्टी व संपूर्ण विपक्ष के देशव्यापी अभियान वोट चोरी पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं व स्थानीय मतदाताओं की जानकारी हेतु एक प्रसारण कार्यशाला का हुआ आयोजन।
ग्रेटर नोएडा ।जिला कांग्रेस कमेटी कैंप कार्यालय ग्रेटर नोएडा वेस्ट बिसरख पर कांग्रेस पार्टी व संपूर्ण विपक्ष के देशव्यापी अभियान वोट चोरी पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं व स्थानीय मतदाताओं की जानकारी हेतु एक प्रसारण कार्यशाला का आयोजन किया गया।जिला कांग्रेस कमेटी गौतमबुद्धनगर के अध्यक्ष दीपक भाटी चोटीवाला ने बताया की मुख्यत:आज की प्रसारण कार्यशाला का मकसद विगत सप्ताह नेता प्रतिपक्ष श्री राहुल गांधी द्वारा एक पत्रकार वार्ता के माध्यम से सजीव प्रसारण करके एक प्रेजेंटेशन के द्वारा सबूत के साथ यह बताया गया था की किस प्रकार भारतीय जनता पार्टी के इशारे पर भारत का निर्वाचन आयोग लगातार चुनाव में गड़बड़ी करने या होने देने के लिए संदेह के दायरे में है।
यह प्रसारण कार्यशाला इसी संदर्भ में हमारे कांग्रेस कार्यकर्ताओं व स्थानीय जिज्ञासु मतदाताओं को न सिर्फ यह दिखाने का और समझने का प्रयास भर है की राहुल गांधी ने किन-किन बिंदुओं को लेकर यह बताया की कैसे समूचे देश में वोट चोरी हो रही है।जिला अध्यक्ष दीपक भाटी चोटीवाला ने कहा कि यदि हम जनपद गौतम बुध नगर का ही उदाहरण लेते हैं तो लोकसभा गौतमबुद्ध नगर के बीजेपी के सांसद डॉ महेश शर्मा पूरे उत्तर प्रदेश में सबसे ज्यादा वोटो से जीतने वालों में हैं जबकि स्थानीय स्तर पर सभी सर्वे सभी विश्लेषण व राजनीतिक कार्यकर्ताओं का आकलन अनेक अनुसंधानों के आधार पर यही था की गौतम बुध नगर में बीजेपी के प्रत्याशी तथा इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी के मध्य बेहद कड़ा मुकाबला होगा मगर नतीजा सबके सामने है।प्रदेश में कई लोकसभा सीटें ऐसी हैं जहां पर चुनाव नतीजे संदेह के दायरे में हैं। जिला गौतम बुद्ध नगर के कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ता जिला निर्वाचन अधिकारी से शीघ्र मिलकर मशीन रीडेबल मतदाता सूची की मांग करेंगे ताकि आधुनिक डिजिटल माध्यमों से जिला गौतमबुद्ध नगर में यह पता लगाया जा सके की संपूर्ण देश में हो रही वोट चोरी के मामले में गौतमबुद्धनगर में क्या स्थिति है।प्रसारण कार्यशाला में मुकेश शर्मा, महाराज सिंह नागर, धर्म सिंह, तनवीर अहमद, गौतम सिंह, निशा शर्मा, देवेश चौधरी, कपिल भाटी,आर० के० प्रथम, सुबोध भट्ट, रमेश बाल्मीकि, नरेश शर्मा, विपिन त्यागी, धीरे सिंह, हरेन्दर शर्मा, सुहाना, साहिबा अंसारी, मुस्कान, रूपेश भाटी, ओमकार सिंह राणा, योगी प्रधान, यश भाटी, सचिन भाटी, रवि कुमार, दीपेश सिंह, दुर्गेश, सुमित, इंद्रेश कुमार, रामकेवल, दिनेश यादव, अंकित लोहिया आदि लोग मौजूद रहे।