गौतमबुद्धनगरग्रेटर नोएडा
दनकौर क्षेत्र के अटाई गांव में करप्शन फ्री इंडिया संगठन ने चलाया सदस्यता अभियान
दनकोर:दनकौर क्षेत्र के अटाई गांव में करप्शन फ्री इंडिया संगठन ने चलाया सदस्यता अभियान दनकौर :आज दिनाक 21मई को गांव अटाई में एक मीटिंग का आयोजन जगत सिंह के निवास स्थान पर रखी ग्राम अध्यक्ष यतेन्द्र नागर के नेतृत्व में रखी गयी जिसकी अध्यक्षता योगेन्द्र नागर ने की। मीटिंग को संबोधित करते हुए यतेन्द्र नागर ने बताया कि करप्शन फ्री इंडिया संगठन ने हमेशा ही शोषित व्यक्तियों की आंख व हाथ बनने का कार्य किया है जिसमें करप्शन फ्री इंडिया संगठन के विचार धाराओं के बारे में बातचीत की गई और उनको अपने गांव और क्षेत्र के विकास के बारे में जागरूक किया साथ ही ग्रामीणों को भ्रष्टाचार के खिलाफ एकजुट होने की अपील की व संगठन का विस्तार के लिए सैकड़ों नवयुग एकत्र हुए और संगठन के कार्यों की भूरी भूरी प्रशंसा की जिसमें लीले नागर योगेंद्र शर्मा जी मनवीर जयपाल विनोद सूरज रणजीत रमेश हवलदार मास्टर रामप्रसाद जी जगत सिंह जी को संगठन की सदस्यता दी गई इस दौरान सूबेदार जगदीश इमलिया महेश इमलिया यतेंद्र नागर ग्राम अध्यक्ष इमलिया योगेश नागर ,महेश नागर ,कर्मवीर नागर आदि लोग उपस्थित रहे