GautambudhnagarGreater noida news

विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण से पूर्व की गतिविधियों की समीक्षा हेतु मुख्य निर्वाचन अधिकारी उत्तर प्रदेश की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक हुई संपन्न

विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण से पूर्व की गतिविधियों की समीक्षा हेतु मुख्य निर्वाचन अधिकारी उत्तर प्रदेश की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक हुई संपन्न

मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण एवं पुनरीक्षण से पूर्व गतिविधियों के संबंध में अधिकारियों को दिए निर्देश

गौतमबुद्धनगर।भारत निर्वाचन आयोग की मंशा के अनुरूप अर्हता तिथि 01 जनवरी 2025 के आधार पर होने वाले विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम को सफल बनाने के उद्देश्य से पुनरीक्षण से पूर्व की गतिविधियों को लेकर आज मुख्य निर्वाचन अधिकारी उत्तर प्रदेश नवदीप रिणवा की अध्यक्षता में कैंप कार्यालय सेक्टर 27 नोएडा के सभागार में समीक्षा बैठक संपन्न हुई। जिला निर्वाचन अधिकारी/जिला मजिस्ट्रेट मनीष कुमार वर्मा द्वारा बैठक में मुख्य निर्वाचन अधिकारी को वर्तमान तक पुनरीक्षण से पूर्व की गतिविधियों को लेकर जो कार्रवाई की गई है, उसके संबंध में बिंदुवार अवगत कराया।मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बैठक की समीक्षा करते हुए कहा कि पुनरीक्षण पूर्व गतिविधियां 20 अगस्त 2024 से प्रारंभ हो जाएंगी, जो 18 अक्टूबर 2024 तक चलेंगी। जिनके अंतर्गत बीएलओ द्वारा निर्वाचन नामावलियों का घर-घर सत्यापन कार्य, मतदान केंद्रों का संभाजन, पुनर्व्यवस्था, मतदाता सूची/ईपीआईसी में विसंगतियों को दूर करना, आवश्यकतानुसार मतदाता सूची में फोटो की गुणवत्ता सुधार आदि गतिविधियां शामिल हैं। पुनरीक्षण पूर्व गतिविधियों के अंतर्गत प्रारूप 1 से 8 की तैयारी और 01 जनवरी 2025 के संदर्भ में अनुपूरक व एकीकृत ड्राफ्ट रोल तैयार करने का कार्य 19 अक्टूबर से 28 अक्टूबर 2024 तक किया जाएगा। जिसके बाद पुनरीक्षण गतिविधि के अंतर्गत 29 अक्टूबर 2024 को एकीकृत प्रारूप निर्वाचक नामावली का आलेख्य प्रकाशन किया जाएगा। इसी तिथि 29 अक्टूबर से 28 नवंबर 2024 तक दावे-आपत्ति लिए जाएंगे। दावे-आपत्ति प्राप्त करने के लिए 09.11.2024, 10.11.2024, 23.11.2024 एवं 24.11.2024 के दिवसों में भी विशेष अभियान चलाया जायेगा। दावे-आपत्तियों का निराकरण 24 दिसंबर 2024 तक कर दिया जाएगा। जिसके बाद 06 जनवरी 2025 को मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन किया जाएगा। उन्होंने लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 को सकुशल संपन्न कराने हेतु जनपद के सभी अधिकारियों के कार्यों की सराहना करते हुए उनको बधाई दी और कहा कि जिस प्रकार आपने विगत चुनाव में अपने दायित्वों का निर्वहन किया है इसी प्रकार से उपरोक्त कार्यक्रम के अनुसार अधिकारीगण अपनी सभी तैयारियां समय रहते पूर्ण करते हुए निर्वाचक नामावलियों के घर-घर सत्यापन कार्य को भारत निर्वाचन आयोग की मंशा के अनुरूप सफल बनाने की कार्रवाई सुनिश्चित करेंगे।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने मुख्य निर्वाचन अधिकारी उत्तर प्रदेश को आश्वस्त किया कि अर्हता दिनांक 01 जनवरी 2025 के आधार पर होने वाले विशेष पुनरीक्षण एवं पुनरीक्षण से पूर्व की गतिविधियों को लेकर आज जो आपके द्वारा निर्देश प्रदान किए गए हैं, उनका संबंधित अधिकारियों के माध्यम से पालन सुनिश्चित कराते हुए जनपद में पुनरीक्षण कार्यक्रम को सफल बनाया जाएगा।इस महत्वपूर्ण बैठक में अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व/उप जिला निर्वाचन अधिकारी अतुल कुमार, उप जिलाधिकारी दादरी/निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी अनुज नेहरा, उप जिलाधिकारी सदर/निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी चारुल यादव, उप जिलाधिकारी जेवर/निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी अभय कुमार सिंह एवं संबंधित सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button