EducationGreater NoidaGreater noida news

एस डी आर वी कॉन्वेंट स्कूल ने इंडस वैली पब्लिक स्कूल, नोएडा में मिथोस टेल – डांस कम ड्रामा में प्राप्त किया तीसरा स्थान

एस डी आर वी कॉन्वेंट स्कूल ने इंडस वैली पब्लिक स्कूल, नोएडा में मिथोस टेल – डांस कम ड्रामा में प्राप्त किया तीसरा स्थान

 

शफी मौहम्मद सैफी

ग्रेटर नोएडा। एस डी आर वी कॉन्वेंट स्कूल ने आज एक और ऊंचाई को छू लिया है। इंडस वैली पब्लिक स्कूल, नोएडा ने 13 अगस्त, 2024 को इनसाइट 2024, ए ट्रेडिशन ऑफ इनोवेशन, वार्षिक इंटर स्कूल प्रतियोगिता का आयोजन किया। इस कार्यक्रम में दिल्ली-एनसीआर के कई प्रतिष्ठित स्कूल शामिल हुए। हमारे छात्रों ने भी मिथोस टेल – डांस कम ड्रामा में भाग लिया और इस श्रेणी में तीसरा स्थान हासिल कर इंडस वैली स्कूल द्वारा आयोजित प्रतियोगिता में जगह बनाई । यह विद्यालय के लिए बहुत ही हर्ष और गौरव का विषय है । इस अविश्वसनीय प्रदर्शन के लिए प्रधानाचार्या ने विद्यार्थियों को बधाई दी। विद्यालय को यह प्रतिष्ठित पुरस्कार प्राप्त करने पर गर्व है। हमें अपनी कला के माध्यम से पौराणिक कथाओं की भावना को जीवित रखना है।

Related Articles

Back to top button