तन्वी हेल्पिंग ग्रुप रामबिहार कॉलोनी और कन्हैया कुंज कॉलोनी मे भारत की शान ध्वज सम्मान का हुआ आयोजन।
तन्वी हेल्पिंग ग्रुप रामबिहार कॉलोनी और कन्हैया कुंज कॉलोनी मे भारत की शान ध्वज सम्मान का हुआ आयोजन।
शफी मौहम्मद सैफी
ग्रेटर नोएडा। निष्ठा और लगन के साथ जरूरतमंदों की हर तरह से सहायता करने का जज्बा लिए माँ सरस्वती का विशाल भण्डारा के तहत तन्वी हेल्पिंग ग्रुप द्वारा निरन्तर आयोजन ओर इस ही कड़ी में रामबिहार कॉलोनी और कन्हैया कुंज कॉलोनी मे दिनांक 26.01.2024 गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य मे समस्त कन्हैया कुंज और रामबिहार कॉलोनी वासियो ने भारत की शान ध्वज का सम्मान और फराया और माँ सरस्वती की ज्योति जलाकर कार्यक्रम की शुरुआत की और बच्चों को शिक्षा सामग्री किट वितरण किये। तन्वी हेल्पिंग ग्रुप के संस्थापक विजय चौहान और वरिष्ठ समाज सेवी गिरधारी यादव और अशोक श्रीवास्तव ने बताया कि माँ सरस्वती विद्याया की देवी है उन्ही के आशीर्वाद से सभी को शिक्षा का ज्ञान प्राप्त होता है समाज मे एक नई सोच के साथ एक सोच को विकसित करने का प्रयास कर रहा है जैसे लोग माता रानी के विशाल भण्डारा मे पूरी सब्जी की व्यवस्था करते है उसी प्रकार उनकी जगह शिक्षा सामग्री जरूरतमंद बच्चों को उपलब्ध कराये और जरूरतमंद बच्चों को निःशुल्क शिक्षा किट उपलब्ध करा कर शिक्षा के क्षेत्र में एक नई सोच के साथ *माँ सरस्वती विशाल भण्डारा के तहत बड़े बड़े सामाजिक कार्य तन्वी हेल्पिंग ग्रुप संस्था के संस्थापक विजय चौहान कर रहे है और जरूरतमंद बच्चों की शिक्षा को बढ़ावा देने के लिये दिन रात कार्य कर रहे है| विजय चौहान और उनकी टीम का कार्य अभी रुका नही है कन्हैया कुंज और रामबिहार कॉलोनी वासियो का विशेष योगदान रहा।