पुलिस अधिकारियों ने जन्माष्टमी पर सेक्टर-24 क्षेत्र अंतर्गत इस्कॉन मंदिर का भ्रमण करते हुए सुरक्षा व्यवस्था का किया दृष्टिगत निरीक्षण
पुलिस अधिकारियों ने जन्माष्टमी पर सेक्टर-24 क्षेत्र अंतर्गत इस्कॉन मंदिर का भ्रमण करते हुए सुरक्षा व्यवस्था का किया दृष्टिगत निरीक्षण
शफी मौहम्मद सैफी
ग्रेटर नोएडा। पुलिस कमिश्नर गौतमबुद्धनगर लक्ष्मी सिंह के निर्देशानुसार सोमवार को श्री कृष्ण जन्माष्टमी के पर्व पर अपर पुलिस आयुक्त कानून एवं व्यवस्था शिवहरी मीना द्वारा डीसीपी नोएडा रामबदन सिंह व पुलिस उपायुक्त यातायात यमुना प्रसाद, पुलिस उपायुक्त अपराध अनिल कुमार के साथ मय पुलिस के सेक्टर-24 क्षेत्र के अंतर्गत इस्कॉन मंदिर का भ्रमण करते हुए सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत निरीक्षण किया गया। उनके द्वारा मंदिर पदाधिकारियों के साथ वार्तालाप करते हुए यातायात व्यवस्था, सुरक्षा व्यवस्था, भीड नियंत्रण व श्रद्धालुओं के आवागन को लेकर वार्तालाप की गई। अभिसूचना इकाई एवं फायर यूनिट को भी सर्तक रहने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये। श्री कृष्ण जन्माष्टमी के उत्सव पर इस्कॉन मंदिर में भारी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित होते है इसी को लेकर एंट्री-एग्जिट पाइंट, पुलिस ड्यूटी पाइंट, यातायात व्यवस्था व सीसीटीवी आदि को लेकर संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।