GautambudhnagarGreater noida news
एशियन पेंट्स के सहयोग से उन्नयन समिति द्वारा ग्राम सलेमपुर में स्वास्थ्य मेला हुआ आयोजित
एशियन पेंट्स के सहयोग से उन्नयन समिति द्वारा ग्राम सलेमपुर में स्वास्थ्य मेला हुआ आयोजित
शफी मौहम्मद सैफी
ग्रेटर नोएडा। एशियन पेंट्स के सहयोग से उन्नयन समिति द्वारा ग्राम सलेमपुर में स्वास्थ्य मेला आयोजित किया गया। मेले में लाभार्थियों को स्वास्थ्य देखभाल सेवाएं, निशुल्क जांच, आंखो की जांच, दांतों की जांच, उच्च रक्तचाप, शुगर जांच, एनीमिया जांच, बी एम आई, टीकाकरण परामर्श व दवाइयां वितरित की गई।
मेले को सफल बनाने में स्वास्थ्य विभाग से डॉ मनीष डॉ शिल्पी डॉ सुन्दर सी एच ओ नरेश एनम प्रतिभा कुसुम रजनी महीला बाल विकास विभाग से मोनिका ओमवती अंजना आवाम हॉस्पिटल व अमृत हॉस्पिटल उन्नयन संस्था कर्मचारी गिजाला अंजू व रीनू का महत्वपूर्ण योगदान रहा।