डायट दनकौर गौतमबुद्ध नगर में परख राष्ट्रीय सर्वेक्षण 2024 के द्वितीय चरण के अंतर्गत डायट के प्रशिक्षुओं व शिक्षकों को दिया प्रशिक्षण।
डायट दनकौर गौतमबुद्ध नगर में परख राष्ट्रीय सर्वेक्षण 2024 के द्वितीय चरण के अंतर्गत डायट के प्रशिक्षुओं व शिक्षकों को दिया प्रशिक्षण।
शफी मौहम्मद सैफी
ग्रेटर जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान दनकौर गौतमबुद्ध नगर में *उप शिक्षा निदेशक / प्राचार्य,राज सिंह यादव की अध्यक्षता में द्वितीय चरण के फील्ड इन्वेस्टिगेटर के प्रशिक्षण को सम्पन्न कराया गया । इस प्रशिक्षण में परख राष्ट्रीय सर्वेक्षण 2024 जो पहले नेशनल अचीवमेंट सर्वे के नाम से जाना जाता था ,उसके बारे में प्राचार्य के द्वारा विस्तृत चर्चा की गई उन्होंने बताया कि यह सर्वेक्षण नेशनल एजुकेशन पॉलिसी 2020 के सिद्धांतों के अनुरूप है जो केवल विषयवस्तु के बजाय योग्यता आधारित मुल्यांकन पर केंद्रित है । जिसके द्वारा छात्रों में आलोचनात्मक सोच ,समस्या समाधान और विश्लेषणात्मक कौशल को कितनी अच्छी तरह विकसित किया है
जो भविष्य के कार्य बल के लिए आवश्यक है । प्राचार्य ने 4 दिसम्बर 2024 को गौतमबुद्ध नगर जिले में आयोजित होने वाले परख राष्ट्रीय सर्वेक्षण के बारे में कहा की इस बार यह सर्वेक्षण तीन कक्षा स्तर पर सम्पन्न होगा । जिसमे बुनियादि स्तर कक्षा 3 , प्राथमिक स्तर कक्षा-6, और माध्यमिक स्तर कक्षा-9 के लिए होगा । जिसमे गौतमबुद्ध जिले कुल 157 ( जिसमे कक्षा -3 स्तर के लिए 36, एवं कक्षा -6 के लिए 41 तथा कक्षा-9 के लिए 44 ) विद्यालयो को सैम्पल के रूप में चयनित किया गया है । जिसे फील्ड इन्वेस्टिगेटर F I (डायट प्रशिक्षुओ एवं शिक्षक ) के माध्यम से इस राष्ट्रीय सर्वेक्षण हेतु प्रशिक्षण एवं शिक्षकों को ओएमआर शीट पर अभ्यास कराया जा रहा है जिससे कि सर्वेक्षण वाले दिन विद्यालय में छात्रों को और फील्ड इन्वेस्टिगेटर को किसी तरह की समस्या का सामना न करना पड़े । आज Fi – फील्ड इन्वेस्टिगेटर (डायट प्रशिक्षुओं 157 ) को विधिवत रूप से द्वितीय चरण का प्रशिक्षण प्रदान किया जा रहा है तथा जिले के प्राथमिक/उच्च प्राथमिक / माध्यमिक के विद्यालयो में भी विभाग द्वारा प्रदान किये गये सैम्पल पेपर – OMR के माध्यम से अभ्यास कगया जा रहा है ।जनपद स्तरीय मास्टर ट्रेनर भूपेंद्र सिंह व नोडल अधिकारी एवं राजेश खन्ना द्वारा डीएलएड प्रशिक्षुओं और शिक्षकों को प्रशिक्षण को दिया गया तथा अभ्यास पत्रको पर अभ्यास कराया गया । उक्त सर्वेक्षण के प्रशिक्षण में डायट के वरिष्ठ प्रवक्ता कमल सिंह एवं डायट के प्रवक्ता सुमिता सचान, नीता सिंह आदि उपस्थित रहे।।