GautambudhnagarGreater noida news

ग्रेटर नोएडा। सपा जिला कार्यालय पर हुई संविधान मान स्तंभ की स्थापना

ग्रेटर नोएडा। सपा जिला कार्यालय पर हुई संविधान मान स्तंभ की स्थापना

शफी मौहम्मद सैफी

ग्रेटर नोएडा। समाजवादी पार्टी जिला कार्यालय एक कार्यक्रम का आयोजन कर संविधान मान स्तंभ की स्थापना की गई। समाजवादी पार्टी के मुख्य सचेतक एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री कमाल अख्तर मुख्य अतिथि के रूप में तथा पूर्व मंत्री राकेश यादव विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुए। इस मौके पर सपा कार्यकर्ताओं द्वारा संविधान रक्षा की शपथ ली गई तथा पार्टी के वरिष्ठ कार्यकर्ताओं को स्मृति चिन्ह एवं शॉलभेंट कर सम्मनित किया गया। इस मौके पर पूर्व कैबिनेट मंत्री कमाल अख्तर ने कहा कि भाजपा सरकार में पिछड़े, दलित, अल्पसंख्यकों एवं महिलाओं का उत्पीड़न हो रहा है। भाजपा संविधान को खत्म कर पिछड़े दलितों के हकों को मारना चाहती है। उन्होंने कहा कि सामाजिक अन्याय के विरूद्ध समाजवादी पार्टी सदैव खड़ी है और संविधान को बचाने के लिए संकल्पित है और कहा कि आज देश का अन्नदाता अपने को ठगा महसूस कर रहा है। किसानों को फसलों की सही कीमत नहीं मिल रही है। नौजवान नौकरी के लिए दर-दर भटक रहे हैं। भाजपा सरकार निजीकरण को बढ़ावा दे रोजगार और आरक्षण को खत्म कर रही है। इस मौके पर पूर्व मंत्री राकेश यादव ने कहा कि आज देश में रिकार्ड तोड़ बेरोजगारी है और महंगाई चरम सीमा पर है। चौतरफा भ्रष्टाचार है। देश के सौहार्द को खत्म करने की साजिश हो रही है। देश की एकता, भाईचारा और एकता का तानाबाना तोड़ने का काम भाजपा कर रही है। समाजवादी सरकार ने विकास के लिए बहुत काम किया, लेकिन भाजपा सरकार की द्वेष भावना के कारण आज प्रदेश का विकास पूरी तरह ठप्प है। इस मौके पर जिला अध्यक्ष सुधीर भाटी ने कहा कि जनता भाजपा सरकार से परेशान है और अबकी बार विधानसभा में उत्तर प्रदेश से उसे उखाड़ फेंकने का काम करेगी।राष्ट्रीय प्रवक्ता राजकुमार भाटी वीर सिंह यादव, फकीरचंद नागर, इंदर प्रधान, राकेश यादव, नरेंद्र नागर, प्रताप चौहान, गजराज नागर चेयरमेन, दीपक विग, सुनील देवटा, यूनुस प्रधान, कपिल ननका, कृशांत भाटी, फिरदौस सहनाज, सुनीता यादव, राजू नंबरदार, संजीव त्यागी, रामसरन नागर, परमेंद्र भाटी, मनोज भाटी, मिंटी खारी, प्रवीण भाटी, मेहंदी हसन, मोहित यादव, दीपक नागर, कंवर नादिर अली, अकबर खान, विपिन सेन, अनिल प्रजापति, हुकम सिंह भारती, विनीत यादव, राकेश गौतम, अजय चौधरी, सुरेंद्र नागर, अवनीश भाटी, सुनील भाटी, विनोद यादव, अमित रौनी, विकास भनौता, नीरज भाटी, वकील सिद्दकी, संजीव नागर, विनोद लोहिया, देवेंद्र अवाना, महेश भाटी, जयकरण चौधरी, अक्षय चौधरी, हरवीर प्रधान, विक्रम टाइगर, नवीन भाटी, अक्षय सिंह भाटी, योगेश गौतम, गजेंद्र यादव, सुभाष भाटी, सीपी सोलंकी, विकास जतन, पवन जोगी, राहुल आर्यन, लखन यादव, समय भाटी, अमन नागर, लोकेश भाटी, हैप्पी पंडित, विपिन कसाना, महेश जाटव, मुरारी लाल गौतम, संदीप पाटिल, चौधरी हसरुद्दीन, प्रेमपाल रावल, यशपाल भाटी, शाहरुख भाटी, आजाद दौला, सुमित राणा, विनय शर्मा, जावेद अंसारी, दिनेश बाल्मीकि, राजेश गौंड आदि मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button