EducationGreater Noida

अमेरिकन यूनिवर्सिटी द्वारा होलिस्टिक साइंस ओर कैंसर रिसर्च के साथ स्वास्थ्य सेवा के लिए डाक्टर शैलेश कुमार रौसा को डाक्टरेट की मानद उपाधि देकर किया सम्मानित।

अमेरिकन यूनिवर्सिटी द्वारा होलिस्टिक साइंस ओर कैंसर रिसर्च के साथ स्वास्थ्य सेवा के लिए डाक्टर शैलेश कुमार रौसा को डाक्टरेट की मानद उपाधि देकर किया सम्मानित।

शफी मौहम्मद सैफी

बिलासपुर । उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्धनगर जिले में दूरदराज ग्रामीण क्षेत्र के प्रतिष्ठित चिकित्सक डाक्टर शैलेश कुमार रौसा संस्थापक पंचगव्य अनुसंधान केन्द्र शरकपुर गौशाला में स्वास्थ्य सेवाओं से पिछले दस वर्षों से हजारों असाध्य रोगियों को स्वस्थ करने को लेकर अमेरिका की फ्लोरिडा स्थित इंटरनेशनल सोशल अवेयरनेस एवं पीस यूनिवर्सिटी द्वारा पीएचडी की मानद उपाधि से रविवार 8 अक्टूबर 2023 को देहरादून में रेनवो चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा आयोजित कार्यक्रम में प्रदान किया गया । शरकपुर गौशाला संचालक योगेश रौसा के नेतृत्व में गौशाला वो पंचगव्य अनुसंधान केन्द्र शरकपुर के सेवादारों व ग्रामीणों में खुशी का माहौल है । योगेश रौसा ने बताया डाक्टर शैलेश रौसा द्वारा पीछले दस वर्षों से विकलांग, विधवा, गरीब, धर्मगुरु, मीडिया आदि को इलाज निःशुल्क मुहैया कराया जा रहा है । कब-तक कैंसर, किडनी, बवासीर, जोड़ों में दर्द, एलर्जी, लीवर आदि लाइलाज असाध्य सैकड़ों रोगियों का इलाज कर स्वस्थ करने में कामयाबी हासिल कर सम्मान के हकदार बने है । इस सम्मान से गांव सहित जिला व प्रदेश का नाम रोशन करने पर क्षेत्रवासियों में खुशी का माहौल है ।

Related Articles

Back to top button