GautambudhnagarGreater noida news

श्री द्रोणाचार्य पी0जी0 महाविद्यालय, दनकौर के कला संकाय एवं राष्ट्रीय सेवा योजना के संयुक्त तत्वाधान में संविधान दिवस हुआ आयोजित।

श्री द्रोणाचार्य पी0जी0 महाविद्यालय, दनकौर के कला संकाय एवं राष्ट्रीय सेवा योजना के संयुक्त तत्वाधान में संविधान दिवस हुआ आयोजित।

 

शफी मौहम्मद सैफी

ग्रेटर नोएडा। श्री द्रोणाचार्य पी0जी0 महाविद्यालय, दनकौर, गौतम बुद्ध नगर, उत्तर प्रदेश, के कला संकाय एवं राष्ट्रीय सेवा योजना के संयुक्त तत्वाधान में संविधान दिवस आयोजित किया गया। जिसका विषय सामाजिक न्याय एवं भारतीय संविधान: एक विचार संगोष्ठी था। संगोष्ठी का संयोजन डॉ अनुज कुमार भड़ाना के द्वारा किया गया। संगोष्ठी में महाविद्यालय के प्रबंधक एवं सचिव रजनीकांत अग्रवाल एवं प्राचार्य गिरीश कुमार वत्स के द्वारा संविधान दिवस संगोष्ठी का उद्घाटन करते हुए संविधान के प्रावधानों एवं विगत 75 वर्षों में हुए संवैधानिक बदलावों को सामाजिक न्याय के संदर्भ में प्रस्तुत किया। संगोष्ठी में वरिष्ठ अतिथि देवेंद्र चौधरी के द्वारा संविधान एवं परिवार की संरचना पर प्रकाश डाला गया।

संगोष्ठी का संचालन डॉ0 राजीव उर्फ पिंटू के द्वारा किया गया एवं उनके द्वारा संविधान की सामाजिक न्याय अवधारणा पर व्यवहारिकता प्रस्तुत की गई। वही संगोष्ठी में वक्ताओं में डॉ0 रश्मि गुप्ता (उपप्राचार्या), डॉ रेशा, डॉ0 नाज परवीन, डॉ0 प्रशांत, इंद्रजीत, डॉ0 संगीता रावल आदि के साथ डॉ0 देवानंद सिंह विभाग अध्यक्ष, कला संकाय के द्वारा संविधान एवं सामाजिक न्याय की संकल्पना पर ऐतिहासिक, सामाजिक, राजनीतिक एवं संवैधानिक अवधारणा का व्यवहारिकता रूप प्रस्तुत किया गया। संगोष्ठी में महाविद्यालय के सभी संकायों के अध्यक्ष एवं सहायक आचार्य गणों की उपस्थिति रही। जिसमें डॉ0 रश्मि जहां, अमित नागर, डॉ सूर्य प्रताप राघव डॉ0कोकिल अग्रवाल, शशि नागर, डॉ प्रीति सेन, डॉ0 अजमत आरा, डॉ0 निशा शर्मा, अखिल कुमार, प्रशांत सारस्वत, कु0 काजल कपासिया, महिपाल सिंह, कु0 चारू सिंह, कु0 रुचि शर्मा, डॉ0 नीतू सिंह, कु0 रश्मि शर्मा, सुनीता शर्मा, चंद्रेश त्रिपाठी आदि उपस्थित रहे एवं महाविद्यालय के कर्मचारी एवं कार्यालय सहायक कर्मचारियों की मौजूदगी गरिमा पूर्ण रही।

Related Articles

Back to top button