उत्तर प्रदेश आवास एवं विकास परिषद की मिनिस्टीरियल स्टाफ एसोशिएशन में मेरठ मंडल से अध्यक्ष चुने गए दितेश भाटी, घर पहुंचने पर बधाईयों का लगा तांता
उत्तर प्रदेश आवास एवं विकास परिषद की मिनिस्टीरियल स्टाफ एसोशिएशन में मेरठ मंडल से अध्यक्ष चुने गए दितेश भाटी,घर पहुंचने पर बधाईयों का लगा तांता
ग्रेटर नोएडा। (शफी मौहम्मद सैफी) उत्तर प्रदेश आवास एवं विकास परिषद के मिनिस्टीरियल स्टाफ एसोशिएशन में हुए चुनाव में दितेश भाटी मेरठ मंडल से निर्विरोध अध्यक्ष बनने के बाद दादरी में गुर्जर कॉलोनी स्थित आवास पर पहुंच कर अनेकों व्यक्तियों ने फूल माला पहना कर स्वागत किया। महासचिव पद पर प्रदीप कुमार, इस कमेटी में मोहित कुमार मंडल उप महासचिव, कोषाध्यक्ष भूपेंद्र, अभिनव सिंह अतिरिक्त
महासचिव बने। इस मौके पर दितेश भाटी (मोनू भाटी) ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि वह मिनिस्टीरियल स्टाफ एसोशिएशन के
समस्त कर्मियों के जनकल्याण के लिए कार्य करेंगे और समस्त कर्मचारियों का मान सम्मान बढ़ाने के लिए काम करेंगे।