GautambudhnagarGreater noida news

एच एस दिशा पब्लिक स्कूल बिलासपुर में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के उपलक्ष्य में कार्यक्रम का हुआ आयोजन

एच एस दिशा पब्लिक स्कूल बिलासपुर में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के उपलक्ष्य में कार्यक्रम का हुआ आयोजन

ग्रेटर नोएडा। एच एस दिशा पब्लिक स्कूल बिलासपुर में श्री कृष्ण जन्माष्टमी के उपलक्ष्य में कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसका शुभारंभ स्कूल के डायरेक्टर सचिन चेची व स्कूल की प्रधानाचार्या आभा कटियार ने मां सरस्वती के चित्र के आगे दीप प्रज्वलित कर आरंभ किया।
कार्यक्रम में स्कूल के बच्चे श्रीकृष्ण, राधा की ड्रेस पहनकर आये। इस कार्यक्रम में स्कूल के बच्चों द्वारा संस्कृति प्रस्तुति दी गई जिसमें बच्चों द्वारा डांस व दही हांडी प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया जिसमें कक्षा 12 विजयी रही।इस मौके पर स्कूल की प्रधानाचार्या आभा कटियार ने बताया कि हम भगवान श्री कृष्ण के जन्म की खुशी में जन्माष्टमी का त्योहार भाद्रपद माह की कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि को मनाया जाता है। इस दिन व्रत, पूजा-अर्चना, झांकी सजाना, रासलीला और दही हांडी जैसे कार्यक्रमों का आयोजन होता है। जन्माष्टमी पर भक्तजन भगवान कृष्ण की लीलाओं और आदर्शों को स्मरण करते हैं। मनोज, प्रियंका, शिवानी, विभा, आरती, पूजा आदि अध्यापक/अध्यापिका उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button