क्षेत्र की जनता बना चुकी है सांसद का बदलाव करने का मन, ग्रामीण मतदाता के साथ शहरी मतदाता का भी मिल रहा भरपूर सहयोग और आशीर्वाद। राजेन्द्र सोलंकी
क्षेत्र की जनता बना चुकी है सांसद का बदलाव करने का मन, ग्रामीण मतदाता के साथ शहरी मतदाता का भी मिल रहा भरपूर सहयोग और आशीर्वाद। राजेन्द्र सोलंकी
शफी मौहम्मद सैफी
ग्रेटर नोएडा। गौतमबुद्ध नगर लोकसभा सीट से सांसदीय का चुनाव लड़ रहे बहुजन समाजवादी पार्टी बसपा के प्रत्याशी राजेंद्र सिंह सोलंकी ने गुरूवार को नोएडा विधान सभा क्षेत्र के गढ़ी ,कोंडली, बदोली ,जट्टा ,मोहियापुर, गुलावली,मंगरोली ,छपरौली ,वाजिदपुर एवं अन्य जगहों पर समर्थकों के साथ जनसंपर्क कर 26 अप्रैल को बसपा के पक्ष में मतदान करने की अपील की उन्होंने कहा गौतमबुद्धनगर लोकसभा सीट बसपा के पक्ष में आ रही है शुक्रवार को नोएडा विधानसभा में हुए तूफानी दौरे से आभास हुआ I ग्रामीण मतदाता के साथ में शहरी मतदाता भी राजेंद्र सिंह सोलंकी की बेबाक़ छवि के दीवाने होते नजर आ रहे हैI
सभी लोकसभावासियो ने सभी जाति धर्म के लोगों ने प्रत्याशी को अपने पूरे गाँव एवं सेक्टर से समर्थन दिया। प्रत्याशी ने बताया कि स्थानीय सांसद ने क्षेत्र का विकास ना करके केवल अपने अस्पतालों और अपने अन्य व्यवसायों का विकास किया है। क्षेत्र में विकास ना करके मेरे अपने क्षेत्रवासियों के साथ अन्याय किया है। गत चुनावी दौर में लोगों से झूठे आश्वासन कर लोगों के साथ ठगी की है जिसे क्षेत्रवासी पहचान चुके हैं। इसलिए अब क्षेत्र की जनता सांसद का बदलाव करने का मन बना चुकी है। ग्रामीण मतदाता के साथ में शहरी मतदाता का भी भरपूर सहयोग और आशीर्वाद मिल रहा है। राजेंद्र सिंह सोलंकी ने बताया इस चुनाव में युवाओं की सक्रियता बहुत नजर आ रही है यहाँ का बच्चा बच्चा यह कह रहा है यह चुनाव राजेंद्र सिंह सोलंकी नहीं हम लड़ रहे है I