भाजपा ज़िला कार्यालय तिलपता गोलचक्कर पर एक कार्यशाला गाँव चलो अभियान को लेकर हुई आयोजित।
भाजपा ज़िला कार्यालय तिलपता गोलचक्कर पर एक कार्यशाला गाँव चलो अभियान को लेकर हुई आयोजित।
शफी मौहम्मद सैफी
ग्रेटर नोएडा। भाजपा ज़िला कार्यालय तिलपता गोलचक्कर पर एक कार्यशाला गाँव चलो अभियान को लेकर आयोजित की गयी जिसमे मुख्य वक्ता भाजपा ज़िला प्रभारी प्रमोद गुप्ता रहे कार्यशाला की अध्यक्षता ज़िला अध्यक्ष गजेन्द्र मावी ने की कार्यशाला के संयोजक पवन नागर ने कार्यशाला की रूपरेखा रखी कार्यशाला का संचालन ज़िला महामंत्री धर्मेन्द्र कोरी ने किया ज़िला प्रभारी प्रमोद गुप्ता ने कहा कि 4 फरवरी से 11 फरवरी तक सभी कार्यकर्ता पदाधिकारी रास्ट्रीय प्रदेश क्षेत्र पदाधिकारी ज़िला मंडल सांसद विधायक जन प्रतिनिधि गाँव गाँव जायेंगे जिसमे पार्टी की रीतिनीति केन्द्र व प्रदेश सरकार की जनकल्याणक़ारी योजनाओं को बताना और कोई योजनाओं से वंचित रह गया उसको योजनाओं को दिलाने के कार्य में लगेंगे और अबकी बार भाजपा की 400 सौ सीट के साथ एक बार फिर मोदी सरकार आयेगी उसके लिये बूथ को मजबूत करने के लिये बूथ पर बैठक कर बूथ को जीतने के लिये बूथ बैठक करे बूथ पर प्रचार करे ज़िला अध्यक्ष गजेन्द्र मावी ने कहा कि संगठन के सभी कार्यों को हम सब मिलकर करेंगे और 2024 के लोकसभा चुनाव में गौतमबुद्धनगर लोकसभा सीट को पहले से ज़्यादा मार्जन से जितेंगे और एक बार फिर मोदी सरकार बनेगी इस अवसर पर मुख्यरूप से ओबीसी आयोग सदस्य बिजेंद्र भाटी महामंत्री दीपक भारद्वाज मनोज गर्ग योगेश चौधरी ज़िला उपाध्यक्ष पवन नागर राहुल पंडित सतेंद्र नागर सुनील भाटी मीडिया प्रभारी कर्मवीर आर्य ज़िला मंत्री सत्यपाल शर्मा गुरुदेव भाटी रवि जिन्दल अमित शर्मा सचिन शर्मा पवन त्यागी पंकज रावल अनीता गौतम रजनी तोमर चंद्रमणि भारद्वाज विकास चौधरी महेश शर्मा राधाचरण भाटी चन्दरवीर नागर मनोज भाटी दिनेश भाटी मुकेश चौहान मनोज प्रधान धर्मेन्द्र भाटी आदि सैकडो कार्यकर्ता उपस्थित रहे