आर जे प्रोडक्शन यूपी जेवर की तरफ़ से बेटी (गर्व है बेटियां) म्यूजिक एल्बम लॉंचिंग कार्यक्रम का हुआ आयोजन,जिला पंचायत अध्यक्ष अमित चौधरी ने की एल्बम लॉंचिंग
आर जे प्रोडक्शन यूपी जेवर की तरफ़ से बेटी (गर्व है बेटियां) म्यूजिक एल्बम लॉंचिंग कार्यक्रम का हुआ आयोजन,जिला पंचायत अध्यक्ष अमित चौधरी ने की एल्बम लॉंचिंग

ग्रेटर नोएडा ।यूपी दिवस व बालिका दिवस के अवसर पर बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान के तहत नारी सशक्तिकरण व प्रदेश के कलाकारों को बढ़ावा देने के लिए आर जे प्रोडक्शन यूपी जेवर की तरफ़ से बेटी (गर्व है बेटियां) म्यूजिक एल्बम लांचिंग कार्यक्रम व सम्मान समारोह का आयोजन जेवर स्थित अंबा सिनेमा हॉल थियेटर में किया गया। जिसके आयोजक विनय आमेरिया आर जे प्रोडक्शन यूपी की टीम रही । प्रोग्राम के मुख्य अतिथि अमित चौधरी जिला पंचायत अध्यक्ष गौतमबुद्धनगर रहे और उन्होंने बेटी (गर्व है बेटियां) गीत का पर्दा हटाकर गीत लांच किया ।इस प्रोग्राम में प्रदेश के फिल्म कलाकार, क्षेत्र के सामाजिक कार्यकर्ता, व पत्रकारों को सम्मानित किया गया प्रोग्राम के संचालक मुंबई के वरिष्ठ समाजसेवी उधोगपति मुकेश मासूम रहे । कार्यक्रम कुंवर मोहित चौधरी की अध्यक्षता में हुआ । इस गीत के सिंगर लेखक रामजीत आमेरिया , व लीड रोल विनय आमेरिया, बरषा कपूर, योगेश तालान, विमल, नीतीश छौंकर रहे । म्यूजिक दिया है धनेराज ने और गीत के डायरेक्टर सत्यन लांबा है , कैमरामैन कुलदीप गोला है, आर जे प्रोडक्शन यूपी जेवर के डायरेक्टर विनय आमेरिया की पूरी टीम ने बहुत मेहनत की और अतिथियों का प्रोग्राम में तहेदिल से शुक्रिया अदा किया। बेटी गर्व है बेटियां गीत का पोस्टर उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य व हरियाणा मुख्यमंत्री नायाब सैनी , केंद्रीय मंत्री रामदास आठवले, केंद्रीय मंत्री चिराग़ पासवान, हरियाणा के खेल मंत्री गौरव गौतम, विधान परिषद के सदस्य लालजी प्रसाद निर्मल, पूर्व मंत्री अब्बास नकवी, पूर्व सांसद केसी त्यागी, सांसद अनूप प्रधान, व जेवर विधायक धीरेन्द्र सिंह के अलावा बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेताओ ने भी पोस्टर लांच किया हैं । यह गीत यूट्यूब पर आर जे रिकार्ड जेवर चैनल पर प्रसारित हो चूका है । विनय आमेरिया ने प्रोग्राम में पधारे सही अतिथियों का आभार व्यक्त किया।



