GautambudhnagarGreater noida news

केंद्रीय दर्जा मंत्री भारत सरकार अल्पसंख्यक मंत्रालय रईस खान पठान का ग्रेटर नोएडा में हुआ जोरदार स्वागत

केंद्रीय दर्जा मंत्री भारत सरकार अल्पसंख्यक मंत्रालय रईस खान पठान का ग्रेटर नोएडा में हुआ जोरदार स्वागत

ग्रेटर नोएडा। केंद्रीय दर्जा मंत्री भारत सरकार अल्पसंख्यक मंत्रालय रईस खान पठान का स्वागत कार्यक्रम हुआ। मशहूर शख्सियत ग्रेटर नोएडा साहिल इंटीरियर एंड प्रॉपर्टीज बिल्डर्स के ऑफिस पर पहुंचने पर वरिष्ठ पत्रकार शफी मोहम्मद सेफी ने बातचीत की खास इंटरव्यू दिया रईस खान पठान ने नौजवानों का हौसला भी बढ़ाया और नरेन्द्र मोदी प्रधानमंत्री भारत सरकार एवं अमित शाह गृह एवं सहकारिता मंत्री भारत और बीजेपी सरकार की योजनाओं की तारीफ करते हुए मोदी जी का धन्यवाद दिया देश में चल रही। SIR के सवाल पूछने पर मंत्री ने कहा कि भारतीय मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार उनकी समस्त टीम भारत देश में गलत वोट को रोकने के लिए काम कर रही है मोदी जी ने देश में सबका साथ सबका विकास एवं सबका विश्वास के मंत्र को लेकर पूरी एक सौ चालीस करोड़ जनता को अपना परिवार मानते हुए बिना किसी भेदभाव न्याय किया है और 2014 से लगातार देश में तरक्की हो रही है बड़े बड़े काम हो रहे हैं और देश में मोदी के नाम पर सभी धर्म जाति के लोग भरोसा करते हैं इस मौके पर ग्रेटर नोएडा के साहिल इंटीरियर एंड प्रॉपर्टीज का जोरदार स्वागत किया गया इस बारे में हमें साहिल सैफी ने बताया कि गैलेरिया मॉल में उनका आफिस है उसे पर गुजरात से रईस खान पठान पहुंचे जिनका स्वागत किया गया इस मौके पर कारी फजलुर्रहमान डायरेक्टर आदाब टीवी, अब्दुल कादिर कासमी अध्यक्ष अलअमीन एजुकेशन ट्रस्ट, कारी मौहम्मद उमर नायब डायरेक्टर इकरा हमद व नात एकेडमी, ज्ञानेंद्र भाटी साकीपुर, शाहरुख सैफी, सलमान सैफी, फारूक सैफी, जाकिर मुनीरी भी मौजूद रहे

Related Articles

Back to top button