GautambudhnagarGreater noida news

गौतमबुद्ध विश्वविद्यालय ग्रेटर नोएडा में संविधान दिवस का हुआ आयोजन

गौतमबुद्ध विश्वविद्यालय ग्रेटर नोएडा में संविधान दिवस का हुआ आयोजन

ग्रेटर नोएडा ।निःशुल्क विधिक सहायता केंद्र और प्रो बोनो क्लब के संयुक्त तत्वावधान में स्कूल ऑफ लॉ जस्टिस एंड गवर्नेंस, गौतम बुध विश्वविद्यालय, ग्रेटर नोएडा में संविधान दिवस का आयोजन किया गया। उक्त अवसर पर वाद – विवाद प्रतियोगिता के प्रथम स्थान विजेता को प्रो. जय नारायण पांडेय द्वारा लिखित पुस्तक “भारत का संविधान” और द्वितीय स्थान प्राप्त टीम को “भारतीय संविधान का बेयर एक्ट” पुरस्कार के रूप में प्रदान किया गया। उक्त अवसर पर प्रो बोनो क्लब के एक वर्ष पूर्ण होने पर प्रो बोनो क्लब के वालंटियर्स को प्रोत्साहन पत्र दिया गया। उक्त अवसर पर शिक्षक शिक्षिकाओं ने अपने विचार व्यक्त किए और छात्र छात्राओं को शुभकामनाएं प्रेषित किया। इस अवसर पर डीन डॉ के के द्विवेदी, विभागाध्यक्ष डॉ संतोष कुमार तिवारी, डॉ ममता शर्मा, डॉ रमा शर्मा, डॉ सतीश चंद्रा, डॉ पूनम वर्मा, डॉ विक्रम करुणा, डॉ पवन यादव, दीक्षा, दीपक जैसल आदि शिककगण उपस्थित रहे। वाद विवाद प्रतियोगिता का आयोजन डॉ अनीता यादव, डॉ अखिलेश कुमारी और सागर शिक्षकगणों ने किया।

Related Articles

Back to top button