करप्शन फ्री इडिया संगठन ने मनाई शहीदे आजम भगत सिह की जयंती।
करप्शन फ्री इडिया संगठन ने मनाई शहीदे आजम भगत सिह की जयंती।
ग्रेटर नोएडा।करप्शन फ्री इडिया संगठन की अहम मिटिग का आयोजन बिलासपुर स्थित एच एस गार्डन पर संम्पन्न हुई मिटिग की अध्यक्षता सुरेन्द्र भाटी व संचालन जिला अध्यक्ष प्रेम प्रधान ने किया। कोषाध्यक्ष हरीश भाटी ने बताया कि भगत सिह की जयंती के अवसर पर संगठन के कार्यकर्ताओ ने उनकी प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर किये । भगत सिह ने देश को आजाद कराने को लेकर अपने प्राणो की आहूति दी। जिला कार्यकारी अध्यक्ष रवि भाटी ने बताया की देश को आजाद कराने के लिए भगत सिह ने अपना सर्वोच्च न्यौछावर किया आज भगत सिह देश के युवाओ के प्रेरणा श्रौत है
एडवोकेट प्रेम प्रधान ने बताया कि आज हमे भी भगत सिह के पद चिन्हो पर चलते हुए देश से भ्रष्टाचार को खत्म करने के लिए दूसरी आजादी की लडाई लडनी होगी प्रत्येक कार्यकर्ताओ ने सरदार भगत सिह की जयंती पर पुष्प अर्पित किये साथ ही संगठन को सशक्त बनाने हेतू अपना पूर्ण योगदान देने की बात कही
इस मोके पर संजय भैया चैयरमेन एडवोकेट प्रेम प्रधान,रवि भाटी, हरीश भाटी,सुरेन्द्र भाटी,कुलवीर भाटी, यतेन्द्र नागर, रिकू बैसला, क्रष्ण नेता जी, कर्मवीर, कुलदीप आदि लोग मौजूद रहे