GautambudhnagarGreater noida news

शारदा यूनिवर्सिटी की छात्रा ज्योति शर्मा की आत्महत्या के प्रकरण को लेकर मनीष वर्मा से मिला फैडरेशन ऑफ आर ०डब्ल्यू ०ऐज ग्रेटर नोएडा का प्रतिनिधिमंडल

शारदा यूनिवर्सिटी की छात्रा ज्योति शर्मा की आत्महत्या के प्रकरण को लेकर मनीष वर्मा से मिला फैडरेशन ऑफ आर ०डब्ल्यू ०ऐज ग्रेटर नोएडा का प्रतिनिधिमंडल

ग्रेटर नोएडा ।फैडरेशन ऑफ आर ०डब्ल्यू ०ऐज ग्रेटर नोएडा का एक प्रतिनिधिमंडल उपाध्यक्ष आलोक नागर महासचिव ऋषिपाल के नेतृत्व में शारदा यूनिवर्सिटी की छात्रा ज्योति शर्मा की आत्महत्या के प्रकरण को लेकर मनीष वर्मा से मिला और उन्हें मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश के नाम का ज्ञापन सौंपा गया।फेडरेशन के पूर्व महासचिव दीपक भाटी ने जिलाधिकारी महोदय से ज्योति शर्मा की आत्महत्या के मुकदमे में निष्पक्ष कानूनी कार्यवाही की मांग की हे। क्योंकि पुलिस के द्वारा ज्योति शर्मा की आत्महत्या के उपरांत छात्रों के विरोध को पुलिस द्वारा बलपूर्वक दबाने का प्रयास , पुलिस के ऊपर संस्थान के दबाव को दर्शाता हे और शिकायत यह भी हे कि संस्थान अन्य छात्रों पर अनैतिक रूप से दबाव बना रहा हे। इस मामले को लेकर यह भी सामने आया हे कि पूर्व में भी दो छात्राओं ने आत्महत्या की हे। जो बहुत ही निंदनीय हे ।इसलिए निष्पक्ष जांच और अन्य छात्रों की वर्तमान स्थिति के मूल्यांकन के लिए जिलाधिकारी के नेतृत्व में एक प्रशासनिक कमेटी के गठन की मांग की है। और भविष्य के लिए सभी संस्थानों में छात्रों की स्तिथि, समस्याओं ओर उनकी शिकायतों के लिए जिलाधिकारी के नेतृत्व में सामाजिक लोगो के साथ एक संयुक्त कमेटी के गठन के मांग की हे शहर के विभिन्न संगठनों , फैडरेशन आदि में बहुत से रिटायर्ड आईएएस ,आइपीएस ,न्यायिक अधिकारी,शिक्षाविद् अपनी सेवाएं दे रहे हैं।संयुक्त रूप से कमेटी का गठन होगा तो आसानी से छात्रों की समस्याओं का हल हो सकेंगा भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोका जा सकता है। उक्त घटना से शहर की छवि धूमिल हुई हे और बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ के नारे को भी धक्का लगा हे। पूरे शहर में उक्त घटना को लेकर भय और आक्रोश भी हे। जिलाधिकारी ने उक्त प्रकरण में पूर्णतः निष्पक्ष कार्यवाही का आश्वासन दिया हे। इस मौके पर आलोक साध,ओमप्रकाश कसाना,सतीश शर्मा, दिनेश भाटी, प्रशांत राठी, रूपा गुप्ता, पिंकी त्रिपाठी, पंकज राणा जितेंद्र मावी, कर्मवीर फौजी, तिलकराम भाटी, भुवनेश गर्ग,वीरेश बैंसला, रमाकांत दीक्षित, विनय शर्मा, पंकज शर्मा, देवराज नागर, रवि कसाना, जरजिश खान, आदि लोग उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button