GautambudhnagarGreater noida news

अखिल भारतीय गुर्जर महासभा ने गौतम बुद्ध नगर के बार एसोसिएशन अध्यक्ष परमेंद्र भाटी और सचिव अजीत नागर का शॉल भेट कर और फूल मालाओ से किया स्वागत

अखिल भारतीय गुर्जर महासभा ने
गौतम बुद्ध नगर के बार एसोसिएशन अध्यक्ष परमेंद्र भाटी और सचिव अजीत नागर का शॉल भेट कर और फूल मालाओ से किया स्वागत

ग्रेटर नोएडा।वाई एम सी ए क्लब में अखिल भारतीय गुर्जर महासभा की एक बैठक डॉक्टर यशवीर सिंह राष्ट्रीय अध्यक्ष की अध्यक्षता में बैठक की संचालन अखिल भारतीय गुर्जर महासभा के पश्चिमी उत्तर प्रदेश प्रभारी इलम सिंह नागर मंच का संचालन किया स्वतंत्रता सेनानी विजय सिंह पथिक आयोजन समिति के कार्याक्रम संयोजक राजकुमार नागर एडवोकेट ने 27 फरवरी 28 फरवरी 2025 को विजय सिंह पथिक जयंती मनाने के लिए बड़ी ज़ोर शोर से कार्यक्रम करने के लिए पूरे गौतम बुद्ध नगर बाकी जिलों से कमेटी ने तैयारी शुरू कर दी गई ।

डॉ यशवीर सिंह ने कहा ज़िले के होनहार खिलाड़ियों को प्रोत्साहित किया जाएगा और ज़िले की प्रतिभाओं को सम्मानित किया जाएगा विद्यार्थियों को सम्मानित किया जाएगा किसानों को भी उनके कार्य करने के लिए सम्मानित किया जाएगा ।

गौतम बुद्ध नगर के बार एसोसिएशन अध्यक्ष परमेंद्र भाटी और सचिव अजीत नागर का शॉल भेट कर और फूल मालाओ से स्वागत किया गया। इस अवसर पर डॉक्टर यशवीर सिंह अध्यक्ष वा कार्यकारी अध्यक्ष हरिश्चंद्र भाटी , एडवोकेट राजकुमार नागर अध्यक्ष विजय सिंह पथिक आयोजन समिति , मुकेश नागर एडवोकेट , शेर सिंह भाटी ,अजीत मुखिया ,सुनील भाटी भाजपा नेता , मनवीर नागर, सुनील भाटी सिरसा , मुकेश भाटी , गुलजारी लाल नंदा बिधूड़ी, हरेंद्र भाटी जितेंद्र भाटी, मुकेश भाटी , ममता भाटी ,राकेश देवी सरोज , बहन सविता गुर्जर , संजीव भाटी , शिवम मावी , राजे कसाना , विजय नागर आदि सदस्य उपस्थित रहे थे।

Related Articles

Back to top button