GautambudhnagarGreater Noida

आने वाला समय सफलता का है, सिद्धि का है एवं भव्य राम मंदिर इसका साक्षी बनेगा।डॉ. महेश शर्मा, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नतृत्व में हम सभी सनातनी 500 वर्षो से भी ज्यादा की प्रतीक्षा पूर्ण हुई। डॉ. महेश शर्मा

आने वाला समय सफलता का है, सिद्धि का है एवं भव्य राम मंदिर इसका साक्षी बनेगा।डॉ. महेश शर्मा 

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नतृत्व में हम सभी सनातनी 500 वर्षो से भी ज्यादा की प्रतीक्षा पूर्ण हुई। डॉ. महेश शर्मा

शफी मौहम्मद सैफी

ग्रेटर नोएडा। प्रभु श्रीराम लला जी के विराजमान होने के पावन एवं मंगलमय अवसर पर सांसद डा. महेश शर्मा गौतमबुद्धनगर लोकसभा क्षेत्र में पांचो विधानसभाओं (सैक्टर 15 क्लब, सनातन धर्म मंदिर, नोएडा, शिव मंदिर धर्मशाला जीटी रोड, सैक्टर -जू-1, जेपी अमन सैक्टर 151, दादरी, श्री द्रोणाचार्य मंदिर दनकौर, ग्राम भोला भाईपुर शिव मंदिर जेवर, प्राचीन षिव मंदिर, काली मंदिर, भजन लाल मंदिर, सिकन्द्राबाद, सिद्धेष्वर मंदिर खुर्जा) में हर्षोल्लास के साथ भव्य एवं दिव्य दिवस को मनाया एवं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कर-कमलों द्वारा प्रभु श्रीराम लला के अभूतपूर्व कार्यक्रम को क्षेत्रवासियों के साथ देखने का अवसर मिला। डा. महेश शर्मा ने अपने संबोधन में कहा कि 22 जनवरी 2024 यह एक ऐतिहासिक दिन के रूप में जाना जायेगा। आज पूरा देश हर्षोल्लास में है क्योकि आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नतृत्व में हम सभी सनातनी 500 वर्षो से भी ज्यादा की प्रतीक्षा पूर्ण हुई है। हम सभी इसका स्वागत एवं अभिनन्दन करते है। आगे अपने संबोधन में प्रधानमंत्री के अभिवादन को व्यक्त करते हुए कहा कि यह देव से देश एवं राम से राष्ट्र के चेतना का विस्तार का दिवस है। राष्ट्र निर्माण के लिए हम अपने जीवन का पल पल और शरीर का कण-कण राम समर्पण को राष्ट्र सर्मपण के ध्येय से जोड़ देगे। आने वाला समय सफलता का है, सिद्धि का है एवं भव्य राम मंदिर इसका साक्षी बनेगा। भारत के उदय, विकसित भारत एवं भारत के अभ्युदय का प्रमाण बनेगा। हमारे पूर्वज के संकल्पों की सिद्धी होने पर समूचे देशवासियों को हार्दिक बधाई व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एवं सभी देशवासियों को कोटि-कोटि अभिनंदन।इस कार्यक्रमों के दौरान नोएडा विधायक पंकज सिंह, खुर्जा विधायक मीनाक्षी सिंह, विधायक सिकन्द्राबाद लक्ष्मीराज सिंह, दादरी विधायक तेजपाल नागर, सांसद प्रतिनिधि नोएडा संजय बाली, सांसद प्रतिनिधि खुर्जा सत्य प्रकाश सिंह, सांसद प्रतिनिधि सिकन्द्राबाद सुरेश चंद शर्मा, सांसद प्रतिनिधि सतपाल तालान, नोएडा सी.ई.ओ. डा. लोकेश एम., अभिषेक शर्मा, रामकुमार शर्मा, एस.के.एस. राणा, प्रमोद रंगा, सुशील भारद्वाज, टी.एन. चैरसिया, चन्द्रपाल सिंह, राजीव गुप्ता, धर्मेन्द्र भाटी, प्रदीप अत्री, दीपक यादव, संजय रावत, बाॅबी शर्मा, उदयवीर चैधरी, पंकज कौषिक, हरिदत्त शर्मा, संजीव शर्मा, शिव कुमार शर्मा, मनोज जैन, वासिक राम, दिनेश शर्मा, विरेश शर्मा, नरेष सोलंकी, राजीव सोलंकी, पुष्पेन्द्र राघव, रविन्द्र सैनी, चैकीलाल सैनी, सतीष बाल्मिकी, वी.पी. मलिक, इन्द्रपाल शर्मा, शेखर सैनी, सुंदरपाल तेवतिया, त्रिवेष गुप्ता, अरविन्द दीक्षित, पिंकी वोहरा, संदीप तेवतिया, धर्मेन्द्र तेवतिया, मोहित सिंघल चेयरमैन, सुभाष भाटी, नरेन्द्र सैनी, कैलाश, सचिन शर्मा, केशव दीक्षित, राजीव सिंघल, लब्बू शर्मा, बंटी शर्मा, अभिषेक कौषिक, रामकुमार वर्मा, ईश्वर वर्मा, मण्डल अध्यक्ष महेश शर्मा, राजेश गोयल आदि काफी संख्या में लोग उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button