GautambudhnagarGreater noida news

‘एक्यूरेट ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन के विक्ट्री24 स्पोर्ट्स वीक में छात्रों ने मचाया धमाल’

‘एक्यूरेट ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन के विक्ट्री24 स्पोर्ट्स वीक में छात्रों ने मचाया धमाल’

ग्रेटर नोएडा। पिछले सप्ताह एक्यूरेट इंस्टीट्यूट में इंटर-इंस्टीट्यूट स्पोर्ट्स वीक का शुभारंभ हुआ था जिसमें जी एल बजाज, गलगोटिया,लाॅयड,एन आई ई टी,द्रोणाचार्य,एन आई यू सहित 24 कालेज की 24 टीमों ने प्रतिभाग लिया था। इसमें मुख्यतः क्रिकेट और वालीबॉल शामिल थे। पूरा वीक टूर्नामेंट चलने के बाद आज फाइनल खेला गया। क्रिकेट में गलगोटिया यूनिवर्सिटी ने लाजवाब खेल दिखाया और चैंपियन रहे। दूसरे स्थान पर नोएडा इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी की टीम रही। मैन ऑफ द सीरीज का पुरस्कार अभिमन्यू को मिला। ट्राफी के साथ विजेता टीम को नकद पुरस्कार दिया गया। वालीबॉल में ब्वाॅयज की टीम में संस्कार कालेज गाजियाबाद की टीम चैंपियन रही तथा दूसरे स्थान पर द्रोण कालेज की टीम रही। मैन ऑफ द टूर्नामेंट का पुरस्कार हिमांशू तोमर को मिला। वालीबॉल गर्ल्स में शारदा यूनिवर्सिटी की टीम विजेता तथा द्रोणाचार्य कालेज की टीम उपविजेता रही। गर्ल्स वालीबॉल में प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट आरशी को चुना गया। पुरस्कार वितरण समारोह के मुख्य अतिथि गौतमबुद्ध विश्वविद्यालय के स्पोर्ट्स डायरेक्टर प्रदीप यादव तथा विशिष्ट अतिथि अरूणाचल प्रदेश क्रिकेट रणजी टीम के प्लेयर ललित ने सभी विजेताओं को मेडल,सर्टीफिकेट,ट्राफी व नकद पुरस्कार प्रदान किया तथा उत्साहवर्धन किया।

समारोह में कालेज के कैंपस डायरेक्टर डाॅ योगेश भोमिया,डायरेक्टर प्लानिंग डाॅ सुनील मिश्रा,बीबीए-बीसीए के डायरेक्टर डाॅ अमित गुप्ता,एच ओ डी डाॅ एस एल राजपूत तथा प्लेसमेंट हेड डाॅ आदर्श तथा मुक्ता जोशी उपस्थित रहीं। छात्र कॉर्डिनेटर आयुष,रवि,आयुश राय,आदित्य,सौरव,अमन सिंह तथा तेजस प्रताप सिंह ने पूरे टूर्नामेंट को शानदार तरीके से आयोजित किया। कालेज की चेयरपर्सन पूनम शर्मा ने सभी छात्र-टीमों को जीत के लिए बधाई तथा उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामना दिया। छात्र ऊर्जा और उत्साह से लबरेज थे। ग्रेटर नोएडा के किसी कालेज में इंटर-इंस्टीट्यूट-स्पोर्ट्स का इतना बड़ा साप्ताहिक आयोजन पहली बार आयोजित किया गया है। ऐसी प्रतियोगिताओं का सतत आयोजन नालेज पार्क में खेल गतिविधि को बढ़ाने और प्रतिभाओं के उन्नयन के लिए अति आवश्यक है।

Related Articles

Back to top button