GautambudhnagarGreater noida news
इनर व्हील क्लब ऑफ नवीन ग्रेटर नोएडा ने बांटी स्टील की थालियां।
इनर व्हील क्लब ऑफ नवीन ग्रेटर नोएडा ने बांटी स्टील की थालियां।
ग्रेटर नोएडा।इनर व्हील क्लब ऑफ नवीन ग्रेटर नोएडा ने साईं अक्षरधाम पाठशाला में 100 स्टील की थाली बांटीं अब बच्चे खाना प्लास्टिक नहीं स्टील की थाली में खा पाएंगे अनीता सिंगला प्रधान ने इस बारे में बताया कि उनका क्लब प्लास्टिक के इस्तेमाल का बहिष्कार करता है और यह प्रोजेक्ट इस मुहिम को आगे बढ़ाने में मदद करेगा प्रोजेक्ट अध्यक्ष सुनीता गर्ग ने बच्चों को उनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी इस मौके पर क्लब सदस्य मोनिका दुआ प्रतिभा सिसोदिया उपस्थित रही इस मौके पर साईं अक्षरधाम पाठशाला की संचालिका लक्ष्मी सूर्यकला में इनर व्हील क्लब ऑफ नवीन ग्रेटर नोएडा का आभार व्यक्त किया