पी थ्री सेक्टर निवासी योगेंद्र विकल के बड़े बेटे आकाश आर्य के सेंट्रल जीएसटी इंस्पेक्टर (मिनिस्ट्री ऑफ फाइनेंस, भारत सरकार)के पद पर हुआ चयन, हुआ स्वागत
पी थ्री सेक्टर निवासी योगेंद्र विकल के बड़े बेटे आकाश आर्य के सेंट्रल जीएसटी इंस्पेक्टर (मिनिस्ट्री ऑफ फाइनेंस, भारत सरकार)के पद पर हुआ चयन, हुआ स्वागत
ग्रेटर नोएडा। पी थ्री सेक्टर के लिए दोहरी खुशी का समय है। एक तो आज होली का पावन त्यौहार है, दूसरा सेक्टर के वरिष्ठ सदस्य एवं आरडब्ल्यूए के संरक्षक योगेंद्र विकल के बड़े बेटे आकाश आर्य के सेंट्रल जीएसटी इंस्पेक्टर (मिनिस्ट्री ऑफ फाइनेंस, भारत सरकार)के पद पर चयनित होने पर समस्त पी-3 परिवार के सदस्यो ने उनके आवास पर पहुँच कर उन्हें और उनके पुत्र को बधाई एवं शुभकामनाएं दी।
यह न केवल आपके परिवार, बल्कि सर्व समाज के लिए गर्व का क्षण है। आपकी संतान ने अपने कठिन परिश्रम और आपकी प्रेरणा से यह महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल की है, जो अन्य युवाओं के लिए भी प्रेरणास्रोत बनेगी। साथ ही उनकी बहू रचना विकल के शारदा यूनिवर्सिटी में असिस्टेंट प्रोफेसर के रूप में कार्यरत रहने की भी सभी ने शुभकामनाएँ दी और कहा कि आपके परिवार की यह सफलता दर्शाती है कि मेहनत, समर्पण और संस्कार मिलकर नई ऊँचाइयों को छू सकते हैं। ईश्वर से प्रार्थना है कि आपके परिवार पर सदैव खुशहाली, उन्नति और सम्मान बना रहे। आपका आशीर्वाद और मार्गदर्शन हमेशा सभी को मिलता रहे। इस मौके पर सेक्टर के RWA अध्यक्ष सुरेंद्र शर्मा,वीरेन्द्र डाढ़ा पूर्व चेयरमैन, अनिल शर्मा, रविंद्र चावड़ा, नरेंद्र तेवतिया, सेलक भाटी, अमित भाटी, सुशील भाटी, महेश शर्मा, गौतम जी, अक्षर प्रताप सिंह, दिवाकर त्यागी, मधुर गोयल, भगवत आदि पी-3 परिवार के सदस्य थे।