India expo plaza में food court शुरू,खरीददारों को पूर्ण सुविधा के साथ 300 लोगों के बैठने की सुविधा
India expo plaza में food court शुरू,खरीददारों को पूर्ण सुविधा के साथ 300 लोगों के बैठने की सुविधा
ग्रेटर नोएडा। SVG (Shri Vinayaka group) के प्रीमियम प्रोजेक्ट India expo plaza जो नॉलेज पार्क 2 में एक्सप्रेस हाईवे के कॉर्नर पर मेट्रो स्टेशन के साथ 2nd floor पर सीधी direct connectivity के साथ जुड़ा हुआ हैI उक्त प्लाजा पूरी तरह ऑपरेशनल हो चूका है जिसमें मुख्य ब्रांड burger King ,Croma, khadi India, IFV electronics, jewellery brand (bluestone, Palamnas, Kalyan, Jiva, carat lines), Costa coffee, Pizza Hut, KFC , कपडे के ब्रांड , Intune, Gitanjali salon, Lenskart ,Hira bakery इत्यादि शुरू हो चुके हैं अन्य बहुत से नेशनल व इंटरनेशनल ब्रांड SVG के द्वारा India expo plaza पर लाये जा रहे हैंI 2nd floor पर anytime fitness gym 24hour खुलता है तथा gaming zone, SVG द्वारा कम्पनी का कॉर्पोरेट ऑफिस भी बनाया जा चूका है रविवार को कंपनी के चेयरमैन अंकुर मित्तल द्वारा एक भव्य food court का उदघाटन किया गया जिसमें कंपनी के सभी ख़रीदार व investors और चैनल पार्टनर आदि मौजूद थे यह food court जो कि 3rd floor पर स्थिर है इसमें एक प्रेस कॉन्फ्रेंस का भी आयोजन किया गया प्रेस वार्ता में अंकुर मित्तल द्वारा बताया गया svg food court में wow momo ,wow China ,taco Bell ,Moti Mahal, tonic bar ,Hira sweets, conventers ice cream and shakes के साथ food court खरीददारों को पूर्ण सुविधाओं के साथ शुरू कर दिया गया है इस food court में Pizza Hut, KFC ,Sagar Ratna, house of candy ,burger King, biryani and kabab जैसे नेशनल व इंटरनेशनल ब्रांड्स के शोरूम एक माह में खुल जाएंगे यहां प्रति पूर्ण वतनुकुलित एरिया में परिवार के साथ 300 लोगों की बैठने की व्यवस्था की गई है जहां प्रति आप सभी प्रकार के फूड व व्यंजन एन्जॉय कर सकते हैं तथा यह भी बता दिया गया है कि दो-तीन माह में 3rd floor पर gaming zone व luxury cinema का भी ऑपरेशनल शुरू हो जाएगा india expo plaza एक ऐसा complex है जहां आपको एक छत के नीचे grocery,कपडा, electronics ,mobile and laptop, jewellery, salon, dental, gaming zone, fitness ,food court ,cinema इत्यादी सभी सुविधाएं दी जा रही हैं।