फखरुद्दीन कोटिया बने राष्ट्रीय लोकदल के दादरी नगर अध्यक्ष
फखरुद्दीन कोटिया बने राष्ट्रीय लोकदल के दादरी नगर अध्यक्ष
शफी मौहम्मद सैफी
ग्रेटर नोएडा।पीपल वाली मस्जिद दादरी में राष्ट्रीय लोक दल पार्टी की मीटिंग की जिसकी अध्यक्षता जनार्दन भाटी जिला अध्यक्ष ने की बैठक में फखरुद्दीन कोटिया को दादरी नगर का अध्यक्ष नियुक्त किया और आशा व्यक्ति की दादरी नगर में राष्ट्रीय लोकदल पार्टी को मजबूती के साथ मजबूत करेंगे इस मौके पर जिला अध्यक्ष ने कहा कि राष्ट्रीय लोकदल पार्टी किसान अल्पसंख्यक मजदूरों की हितेषी पार्टी है आज उत्तर प्रदेश में अल्पसंख्यक समाज माननीय जयंत चौधरी केंद्रीय मंत्री में अपनी आस्था जता रहा है इस मौके पर मनवीर भाटी क्षेत्रीय उपाध्यक्ष आजाद मलिक युवा जिला अध्यक्ष वीरेंद्र पूनिया ग्रेटर नोएडा अध्यक्ष जसवीर भाटी शहाबुद्दीन नेताजी मुंशी कबीरूद्दीन फखरुद्दीन मेवाती सदर राशिद मेवाती कबीर मेवाती अरशद कोटिया हाजी गुल मोहम्मद आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे