GautambudhnagarGreater noida news

सनातन संस्कृति की रक्षा और हिन्दु समाज को संगठित करने के उद्देश्य से सेक्टरों में निकाली भव्य हिन्दु चेतना वाहन रैली

सनातन संस्कृति की रक्षा और हिन्दु समाज को संगठित करने के उद्देश्य से सेक्टरों में निकाली भव्य हिन्दु चेतना वाहन रैली

ग्रेटर नोएडा ।सनातन संस्कृति की रक्षा और हिन्दु समाज को संगठित करने के उद्देश्य से रानी लक्ष्मीबाई बस्ती (गामा-2, डेल्टा-3 एवं आशियाना ऑर्चिड) के सेक्टरों में भव्य हिन्दु चेतना वाहन रैली निकाली गई। यह यात्रा आगामी 01 फरवरी को जी ब्लॉक पार्क गामा-2 में आयोजित होने वाले विराट हिन्दु सम्मेलन के आव्हान के तहत आयोजित की गई। जिससे सेक्टरों का माहौल पूरी तरह भगवामय हो गया। समिति के संरक्षक वेदप्रकाश शर्मा एवं जी.पी.गोस्वामी ने भागवत ध्वज दिखाकर रैली का शुभारम्भ किया। पूरे मार्ग में भारत माता के जयकारे और भगवा ध्वजों से सेक्टरों में उत्साह एवं उर्जा का वातावरण बना रहा। इस अवसर पर समिति के अध्यक्ष चौधरी विजयपाल नागर, जी.पी.गोस्वामी,हरीश कसाना,संदीप सिंह, सत्य प्रकाश अग्रवाल, सुधीर भाटी,गजेंद्र विधूड़ी,नेपाल सिंह, अभिषेक मेवाड़ा,विशाल, विनीता सिंह सहित सैकड़ो की संख्या में लोग उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button