GautambudhnagarGreater noida news

संजीव वर्मा एडवोकेट ने सरदार पटेल जी की 150 वी जयंती पर फिट इंडिया भारत सरकार द्वारा 150 राइडर्स के साथ कश्मीर से कन्याकुंरी तक की दूरी 4300 किमी लगभाग 16 दिन में पूरी कर रचा इतिहास 

संजीव वर्मा एडवोकेट ने सरदार पटेल जी की 150 वी जयंती पर फिट इंडिया भारत सरकार द्वारा 150 राइडर्स के साथ कश्मीर से कन्याकुंरी तक की दूरी 4300 किमी लगभाग 16 दिन में पूरी कर रचा इतिहास 

ग्रेटर नोएडा। राइड फॉर यूनिटी कश्मीर से कन्यामरी तक साइकिल अभियान 31/10-17/11 तक रहा है जिसमें 31/10 को श्रीनगर से रिपोर्ट करना था व 1/11 को श्रीनगर से जम्मू 280 किमी व 16/11 को 300 किमी डिंडीगुल से कन्याकुमारी फिनिश की गई सभी राइडर्स ने अलग-अलग समय में पुर्ण की। इस बीच तीन बार 300 किमी या बाकी दिन 250 से भी अधिक बस तीन दिन 200 से कम दुरी तय की इस इवेंट में सभी सवार पसरदार पटेल जी प्रतिमा देखने पहुँचे और उनको श्रद्धांजलि दी वन्हा एक मंत्री व सरकारी अधिकारीआए हिस्टोरिक साइक्लिंग एक्सपीडिशन में भारत देश के हर राज्य से राईडर आये हैं यूपी से संजीव वर्मा जो कि पर्व मे ग्रेटर नोएडा से गोवा गये थे व ग्रेटर नोएडा से लद्दाख कर चुके हैं तथा 200 , 300, 400, 600 किमी की28 बार कर चुके हैं व जोकि गुर्जर कॉलोनी दादरी के रहने वाले दिल्ली से काठमांडू भी कर चुके हैं व एक राइडर लखनऊ से था जबकी कर्नाटक महाराष्ट्र गुजरात पंजाब या मध्य प्रदेश से बहुत चालक आए इसमे राइडर्स सभी आयु वर्ग के हैं एक महिला मंगला जी 68 साल की मुंबई से एक कर्नल दत्ता 69 या 50 से अधिक उम्र के 35-40 या सभी रोडर्स से ने बहुत साहसी पुरस्कार किया या इसमे 6 लेडीज राइडर भी थी जिनमें मेघा जैन जी जो कि लुधियाना से या हमने साथ व संजीव रतन जी के साथ फरवरी में दिल्ली से काठमांडू की साइकिलिंग भी की थी । संजीव रतन जी राइड के रूट डायरेक्टर हैं, या या अनहोन राइड भी कि मैंने पूरे 16 दिन पूरे किए, उनके साथ राइड की वो या कश्मीर से कन्याकुमारी पिछले साल 13.50 दिन में कर चुके हैं या अब दूसरी बार कर राजे है बहुत प्रेरणादायक या ऊर्जावान है साथ ही हमारे साथ दा भास्कर नजफगढ़ दिल के भी साथ रहे बाकी सब आगे पीछे रहे याह रेस माही है तो बस जो दूरी तय की जाती है वो शुरुआती बिंदु से अंत बिंदु तक जाना होता है। इसमें कुछ राइडर्स टू पेरिस व लंदन में भी साइकिलिंग कर चुके हैं या बीआरएम 200 ,300,400,600,1200 भी कर चुके हैं व कुछ पहली बार इतनी बड़ी दूरी करने आए तथा सभी ने सफातापुर्वाक कर ली

Related Articles

Back to top button