GautambudhnagarGreater noida news

रामलाल वृद्ध आश्रम का गौशाला परिसर में श्रीमद् भागवत कथा के तृतीय दिवस प्रहलाद चरित्र का सुंदर वर्णन 

रामलाल वृद्ध आश्रम का गौशाला परिसर में श्रीमद् भागवत कथा के तृतीय दिवस प्रहलाद चरित्र का सुंदर वर्णन 

ग्रेटर नोएडा ।रामलाल वृद्ध आश्रम का गौशाला परिसर में श्रीमद् भागवत कथा के तृतीय दिवस का आयोजन बड़े सदभाव से संपन्न हुआ कथा व्यास गोपालाचार्य जी महाराज ने दोपहर 2:00 बजे से शाम 6:00 बजे तक अपने मुखारविंद से भगवान की दिव्य शक्तियों का एवं जीवन की लीलाओं का वर्णन किया। मंगलवार की कथा के परीक्षित रहे अध्यक्ष शिव प्रसाद शर्मा ज्योति शर्मा , नंदकिशोर शर्मा राजा रानी, विवेक लाल , सलोनी भगवती प्रसाद, दिनेश शर्मा, धीरज चौधरी, राजेश्वरी, हेमंत, राज गर्ग, धर्मेंद्र बालियान एवं रामलाल वृद्ध आश्रम के वृद्ध माता-पिता एवं भक्त जनों की आंखें भगवान की लीलाओं को लीलाओं के वर्णन,माता-पिता की प्रेरणा,ध्रुव के चरित्र के बारे में वर्णन,रियव्रत चरित्र एवं उत्तम व्रत चरित्र,भरत जी का चरित्र का वर्णन इससे देश का नाम उनके नाम पर भारत पड़ा,अजनाभ खंड ,नरको का वर्णन (व्यक्ति जैसे कर्म करता है वैसे फल प्राप्त होता है),अजामिल उपाख्यान (ठाकुर जी के नाम संकेतन के बारे में बताया ) व प्रहलाद चरित्र का वर्णन किया गया

Related Articles

Back to top button