GautambudhnagarGreater noida news

वेदिका फाउंडेशन ने इम्पीरियल विद्या फाउंडेशन के जरूरतमंद बच्चों को कॉपियाँ की वितरित 

वेदिका फाउंडेशन ने इम्पीरियल विद्या फाउंडेशन के जरूरतमंद बच्चों को कॉपियाँ की वितरित 

ग्रेटर नोएडा। वेदीका फाउंडेशन ने इम्पीरियल विद्या फाउंडेशन, रोजा जलालपुर में एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया, जिसमें जरूरतमंद बच्चों के बीच पढ़ाई के लिए कॉपियाँ वितरित की गईं। इस कार्यक्रम का उद्देश्य आर्थिक बाधाओं के बावजूद बच्चों की शिक्षा को बढ़ावा देना है।कार्यक्रम के दौरान, फाउंडेशन के अध्यक्ष विश्व प्रकाश आर्य एवं सचिव डॉ. सपना आर्या ने बच्चों के बीच कॉपियाँ बाँटी और उन्हें शिक्षा के महत्व के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि शिक्षा ही एकमात्र ऐसा साधन है, जिससे बच्चे अपने सपनों को पूरा कर सकते हैं और एक बेहतर भविष्य बना सकते हैं।सभी बच्चों के लिए वेदिका फाउंडेशन की तरफ़ से खाने की व्यवस्था भी की गई।इस अवसर पर कई स्थानीय गणमान्य व्यक्तियों ने भी भाग लिया और बच्चों को प्रेरित करने के लिए अपने विचार साझा किए। वेदिका फाउंडेशन ने सभी बच्चों को यह विश्वास दिलाया कि वे हमेशा उनके समर्थन में खड़े रहेंगे और उनकी शिक्षा को पूरा करने में मदद करेंगे।

कार्यक्रम के अंत में, बच्चों में शिक्षा के प्रति उत्साह देखने को मिला और उन्होंने फाउंडेशन के प्रति अपना आभार व्यक्त किया।इम्पीरियल विद्या फाउंडेशन के संस्थापक प्रिंस उपाध्याय ने वेदिका फाउंडेशन के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए कहा की यह संस्था बच्चों की शिक्षा पर दिन-रात कड़ी मेहनत से काम कर रही है।अगर वेदिका फाउंडेशन एवं इम्पीरियल विद्या फाउंडेशन एक साथ पटल पर आ जाए तो शिक्षा में मिलकर बड़ा बदलाव किया जा सकता है। इम्पीरियल विद्या फाउंडेशन के मैनेजर मनोज प्रजापति ने बताया की यह कार्यक्रम एक नया उजाला देने का प्रयास है , जिससे बच्चों को बेहतर भविष्य की ओर बढ़ने में सहायता मिलेगी।इस मौके पर इम्पीरियल विद्या अकैडमी से हेड संतोष प्रजापति , अकाउंट टीचर तन्नू प्रजापति,अकाउंटेंट अंजलि कुमारी ,स्पोर्ट्स टीचर शैलेश तिवारी ,मैथ्स टीचर मनीष ,डांस टीचर तन्नू ,वेब डिज़ाइनर अंजू एवं प्राची ,पार्लर हेड ख़ुशी मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button