GautambudhnagarGreater noida news

दरयावआदर्शवंसशिक्षासमिति समिति के नेतृत्व में ग्रेटर नोएडा वेस्ट के शहीद भगत सिंह जनता इंटर कॉलेज में हज़ारो शिक्षार्थियों को शिक्षा जागरूकता कार्यक्रम अभियान 3.0 का हुआ आयोजन 

दरयावआदर्शवंसशिक्षासमिति समिति के नेतृत्व में ग्रेटर नोएडा वेस्ट के शहीद भगत सिंह जनता इंटर कॉलेज में हज़ारो शिक्षार्थियों को शिक्षा जागरूकता कार्यक्रम अभियान 3.0 का हुआ आयोजन 

ग्रेटर नोएडा।दरयावआदर्शवंसशिक्षासमिति समिति के नेतृत्व में ग्रेटर नोएडा वेस्ट के शहीद भगत सिंह जनता इंटर कॉलेज में हज़ारो शिक्षार्थियों को शिक्षा जागरूकता कार्यक्रम अभियान3.0 के तहत डॉ . सुरेश नागर ने बताया कि हमारे जीवन में शिक्षा बहुत ही महत्वपूर्ण स्थान रखती है शिक्षा से ही हम स्वम् ,समाज और विकसित भारत का निर्माण कर सकते हैं। हमें कौशल शिक्षा पर विशेष ध्यान देना चाहिए।

उन्होंने कहा कि ज़िंदगी में जीतते वही है जों धनी हे मज़बूत इरादों के हौसलों के ज़िंदगी में कठिनाई आती हैं आने दो बाधाएँ आती है आने दो अपनी मंजिल की ओर बढ़ते चलो अपनी धुन में कामयाबी मिलकर रहेगी प्रतिभाएँ कई पैदा नहीं होती गढ़नी पड़ती हैं हौसला देकर प्रेरणा देकर माहौल देकर इसलिए मज़बूत कीजिए अपनी सोच को ।आप निश्चित एक दिन सफल होंगे।समिति का संकल्प कि हर उस नौनिहालों को शिक्षा मिले ज़ो आर्थिक रूप से देश के सबसे निचले पायदान पर है।समिति का उद्देश्य यह है कि हर घर शिक्षा का दीप जले क्योकि शिक्षा पर सबका समान अधिकार है। हर व्यक्ति को शिक्षित करके ही शिक्षित समाज की परिकल्पना को पूर्ण किया जा सकता है।जागरूकता अभियान में कॉलेज प्रधानाचार्य भंवर सिंह जी, मास्टर गिल्लू जी,विकाश,रोहित जी,ऋषभ एवं समिति के सभी सदस्य शामिल हुए।

Related Articles

Back to top button