लगातार बारिश से बिलासपुर में एक और मकान की छत गिरी, जेवर विधायक धीरेंद्र ने किया बिलासपुर का निरीक्षण। संजय भैय्या भी मौके पर पहुंचे,की आर्थिक मदद
लगातार बारिश से बिलासपुर में एक और मकान की छत गिरी, जेवर विधायक धीरेंद्र ने किया बिलासपुर का निरीक्षण। संजय भैय्या भी मौके पर पहुंचे,की आर्थिक मदद
शफी मौहम्मद सैफी
बिलासपुर । लगातार हो रही बारिश के चलते चलते गरीब-मजदूरों के आशियानों को खतरा पैदा हो गया है। बिलासपुर कस्बे क्षेत्र में बारिश के कारण रविन्द्र कंडेरा की छत बीती रात धराशाई हो गई । इसके अलावा गत माह फजलुर्रहमान के मकान की छत धराशायी हो गई थी। पीड़ितों ने प्रशासन से मुआवजे की गुहार लगाई है।क्षेत्र के कस्बा बिलासपुर सिरजेखानी निवासी रविंद्र कंडेरा अपने पांच सदस्य परिवार मकानों में रहते हैं। उनके मकानों की छत गिर गई। मलबे की चपेट में आए लोगों को आसपास के कस्बेवासियों व पुलिस प्रशासन की मदद से बचा लिया गया वहीं, मस्जिद के पास फजलूरहमान के मकान की छत गिर गई । इसमें परिवार के लोग बाल-बाल बच गए। गनीमत यह रही कि परिवार के सदस्य मलबे की चपेट में आने से बच गए। वहीं, पीड़ितों ने प्रशासन से मुआवजे की गुहार लगाई है। घटना का समाचार सुनकर क्षेत्रीय विधायक धीरेंद्र सिंह घटनास्थल पहुंचे और कई मकान का निरीक्षण कर तुरंत कार्यवाही के निर्देश दिए इसके अलावा बिलासपुर की चेयरमैन लता सिंह के पति संजय भैया भी घटनास्थल पर पहुंचे और परिवार की आर्थिक सहायता दी और मदद का आश्वासन दिया कस्बेवासियों का आरोप है कि गरीबी रेखा व प्रधानमंत्री आवास योजनान्तर्गत पात्रता की श्रेणी में आने के बावजूद आजतक नगर पंचायत सहित जनप्रतिनिधियों व प्रशासनिक कार्यालय के चक्कर लगाने के बाद भी आवास योजना के लाभ से वंचित रखा गया है। जबकि अपात्रों को आवास योजना अंतर्गत प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत मकान निर्माण कार्य कराया गया है। बिलासपुर चौकी प्रभारीउपेंद्र कुमार ने बताया समय रहते मकान छत गिरने की सूचना मिलते कस्बेवासियों के सहयोग से सभी को सकुशल बाहर निकाल लिया गया है। कोई भी घायल नहीं हुआ है।