GautambudhnagarGreater noida news

आर्या फैशन्स का विशाल वार्षिक दिवस कार्यक्रम हुआ आयोजित,सैकड़ों शख्सियतों ने सीईओ और फाउंडर डॉ. खुशबू सिंह को दी शुभकामनाएँ 

आर्या फैशन्स का विशाल वार्षिक दिवस कार्यक्रम हुआ आयोजित,सैकड़ों शख्सियतों ने सीईओ और फाउंडर डॉ. खुशबू सिंह को दी शुभकामनाएँ 

ग्रेटर नोएडा ।आर्या फैशन्स ने विशाल वार्षिक दिवस कार्यक्रम आयोजित किया, जो कि हस्तशिल्प कला के क्षेत्र में एक प्रमुख नाम है। आर्या फैशन्स हस्तशिल्प आभूषण और बैग्स का निर्यात करने वाली एक सौ प्रतिशत निर्यातक कंपनी है, जिसे राज्य पुरस्कार से सम्मानित किया गया है।आर्या फैशन्स की सीईओ और फाउंडर डॉ. खुशबू सिंह ने बताया कि उनका लक्ष्य आगे भी महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देना और हिंदुस्तान की हस्तशिल्प कला को विदेशों तक ले जाना है। इसी उद्देश्य से उन्होंने और उनकी टीम ने मिलकर सभी वरिष्ठ अधिकारियों और विभाग के तमाम वरिष्ठ लोगों के साथ आर्या फैशन्स के आठ साल पूरे होने का वार्षिक दिवस मनाया। डॉ. खुशबू सिंह इंडस्ट्रियल बिजनेस एसोसिएशन की उपाध्यक्षा भी हैं, जिसमें वो बहुत ही सक्रिय रहती हैं और काफी सारे सामाजिक कार्य कर रही हैं। आज के कार्यक्रम में इंडस्ट्रियल बिजनेस एसोसिएशन के अध्यक्ष अमित उपाध्याय ने भी शिरकत की और डॉ. खुशबू सिंह की कड़ी मेहनत की बहुत सराहना की। उन्होंने बताया कि डॉ. खुशबू सिंह जी की वजह से IBA की टीम काफी सशक्त है और सक्रिय है, हम सब मिलकर आगे भी बहुत अच्छे कार्य करते रहेंगे।इस अवसर पर आर्या फैशन्स की टीम ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए और अतिथियों का सम्मान किया। कार्यक्रम का संचालन आर्या फैशन्स की टीम ने किया। इस अवसर पर प्रवीण रंजन सिंह जी, डीसीपी ट्रैफिक,एडीसीपी महिला सुरक्षा मनीषा,एसीपी थ्री नोएडा सेंट्रल राजीव कुमार गुप्ता, जॉइंट कमिश्नर इंडस्ट्रीज अनिल कुमार,असिस्टेंट कमिश्नर त्रिभुवन पटेल,जिला सेवा योजना अधिकारी मनीषा अत्री,चौकी इंचार्ज इकोटेक थ्री आरती शर्मा, एसएचओ नोएडा सेक्टर 49 सुनील कुमार भारद्वाज,जीएनआईडी इंडस्ट्रीज डिपार्टमेंट से अरुण कुमार त्रिवेदी एवं आलोक कुमार यादव,बीजेपी के वरिष्ठ नेता रविकांत मिश्रा, नोएडा प्रेस क्लब के प्रेसिडेंट आलोक त्रिवेदी,श्रम परिवर्तन अधिकारी राजकुमार मौजूद रहे। इन सभी गणमान्य अतिथियों ने आर्या फैशन्स के आठ साल पूरे होने के जश्न में शिरकत की और इस अवसर को और भी खास बना दिया।

Related Articles

Back to top button