GautambudhnagarGreater Noida

हज यात्रा पर जाने से पहले टीकाकरण कराना है अनिवार्य। 02 मई 2024 को जिला अस्पताल सेक्टर 39 नोएडा में हज यात्रियों का किया जाएगा टीकाकरण।

हज यात्रा पर जाने से पहले टीकाकरण कराना है अनिवार्य।

02 मई 2024 को जिला अस्पताल सेक्टर 39 नोएडा में हज यात्रियों का किया जाएगा टीकाकरण।

शफी मौहम्मद सैफी

गौतमबुद्धनगर।जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी गौतम बुद्ध नगर युक्ति पांडे ने जानकारी देते हुए बताया कि हज यात्रा पर जाने से पूर्व हज यात्रियों को टीकाकरण कराना अनिवार्य है। जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी कार्यालय के माध्यम से जनपद गौतम बुद्ध नगर में हज यात्रियों के लिए टीकाकरण अभियान शुरू हो चुका है। उन्होंने बताया कि अब तक कुल 157 हज यात्रियों में से 100 का टीकाकरण सफलतापूर्वक पूरा हो चुका है। शेष 57 हज यात्रियों का टीकाकरण सुबह 10:00 बजे से दोपहर 1:00 तक 02 मई 2024 को सेक्टर 39 नोएडा स्थित जिला अस्पताल में किया जाएगा।जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी ने बताया कि टीकाकरण अभियान डॉक्टर उबेद कुरैशी द्वारा संचालित किया जा रहा है। टीकाकरण अभियान के दौरान जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी व हज ट्रेनर फुरकार अली भी जिला अस्पताल में मौजूद रहेंगे। उन्होंने हज पर जाने वाले हज आवेदकों में से अभी तक टीकाकरण नहीं करवाने वाले हज यात्रियों से कहा कि वह 02 मई 2024 को जिला अस्पताल सेक्टर 39 नोएडा में पहुंच कर अपना टीकाकरण करायें। यह टीकाकरण हज यात्रा के लिए अनिवार्य है।

Related Articles

Back to top button