श्री द्रोणाचार्य स्नातकोत्तर महाविद्यालय में बी.बी.ए., बी.सी.ए., बी.कॉम. विभाग में “Motivational Talk for Career Building in IT Sector and Trending Technologies in demand” विषय पर हुआ अतिथि-व्याख्यान
श्री द्रोणाचार्य स्नातकोत्तर महाविद्यालय में बी.बी.ए., बी.सी.ए., बी.कॉम. विभाग में “Motivational Talk for Career Building in IT Sector and Trending Technologies in demand” विषय पर हुआ अतिथि-व्याख्यान
दिनांक 02.12.2023 (शनिवार) को दनकौर स्थित श्री द्रोणाचार्य स्नातकोत्तर महाविद्यालय के सेमिनार हॉल में बी.बी.ए., बी.सी.ए., बी.कॉम. विभाग द्वारा “Motivational Talk for Career Building in IT Sector and Trending Technologies in demand” विषय पर एक अतिथि-व्याख्यान का आयोजन किया गया जिसके मुख्य अतिथि/वक्ता रहे ए0बी0ई0एस0 इंजीनियरिंग कॉलिज, गाजियाबाद के डिपार्टमेंट ऑफ कम्प्यूटर एप्लीकेशन्स के असिस्टेन्ट प्रोफेसर डॉ0 आशीष पाण्डेय। कार्यक्रम में डॉ0 आशीष पाण्डेय ने पॉवर पॉइन्ट प्रजेन्टेशन के माध्यम से सभी छात्र/छात्राओं के सम्बन्धित विषय क्षेत्र में विभिन्न सम्भावनाओं के मद्देनजर करियर बनाने हेतु आवश्यक जानकारियाँ प्रदान की जो अत्यन्त ज्ञानवर्द्धक रहा। इस अवसर पर महाविद्यालय के सचिव श्री रजनीकान्त अग्रवाल जी ने करियर बनाने हेतु कठिन श्रम करने के महत्व को रेखांकित किया। महाविद्यालय प्राचार्य डॉ0 गिरीश कुमार वत्स जी ने भी छात्रों को अपने उद्बोधन के माध्यम से प्रेरित किया। मंच का संचालन बी0बी0ए0 प्राध्यापक श्री चन्द्रेश कुमार त्रिपाठी जी ने किया। इस अवसर पर उपप्राचार्या डॉ0 रश्मि गुप्ता, डॉ0 देवानन्द सिंह, डॉ0 शिखा रानी, डॉ0 संगीता रावल, डॉ0 निशा शर्मा, डॉ0 प्रशान्त कन्नौजिया, डॉ0 अज़मत आरा, डॉ0 नाज़ परवीन, डॉ0 अनुज कुमार भड़ाना, श्रीमती प्रीति सिंघल, श्रीमती प्रीति शर्मा, श्री सुनील कुमार, कु0 काजोल, डॉ0 प्रीति रानी सेन, श्रीमती हनी शर्मा, श्री विक्रम सैनी, श्रीमती प्रीति पतंजलि, श्रीमती शशी डहालिया, श्रीमती मोनिका शर्मा, श्री दिग्विजय सिंह, डॉ0 रश्मि जहाँ, डॉ0 कोकिल अग्रवाल, डॉ0 रूचि गर्ग, श्री इन्द्रजीत सिंह श्री अमित नागर, डॉ0 रेशा, श्री महींपाल सिंह, श्री योगेश नागर, श्री अजय कुमार, श्री करन नागर, श्री पुनीत कुमार गुप्ता, श्री मुकुल कुमार शर्मा, श्री बिजेन्द्र सिंह श्री विनीत कुमार, श्री अंकित कुमार, श्री राकेश कुमार, तथा श्री ज्ञान प्रकाश, श्री रनवीर सिंह, श्री रामुकमार शर्मा, श्री बिल्लू सिंह, श्री मीनू सिंह समस्त महाविद्यालय परिवार उपस्थित रहा।