श्री द्रोणाचार्य स्नातकोत्तर महाविद्यालय दनकौर, गौतम बुध नगर में दीपावली पर्व के शुभ अवसर पर दीप उत्सव कार्यक्रम का हुआ आयोजन।
श्री द्रोणाचार्य स्नातकोत्तर महाविद्यालय दनकौर, गौतम बुध नगर में दीपावली पर्व के शुभ अवसर पर दीप उत्सव कार्यक्रम का हुआ आयोजन।
शफी मौहम्मद सैफी
ग्रेटर नोएडा। श्री द्रोणाचार्य स्नातकोत्तर महाविद्यालय दनकौर में दीपावली पर्व के शुभ अवसर पर दीप उत्सव कार्यक्रम का आयोजन हुआ। महाविद्यालय के सचिव रजनीकांत अग्रवाल , प्राचार्य डॉ० गिरीश कुमार वत्स ,उप प्राचार्या डॉक्टर रश्मि गुप्ता एवं कला संकाय अध्यक्ष डॉ०देवानंद सिंह, विज्ञान संकाय अध्यक्ष अमित नागर ,वाणिज्य संकाय अध्यक्ष डॉ ०प्रीति रानी सेन ,B.Ed संकाय अध्यक्ष डॉ० रश्मि जहाँ ,बीबीए बीसीए विभाग अध्यक्ष शशि डहेलिया और समस्त शिक्षण स्टाफ एवं अन्य कार्यालय स्टाफ के साथ श्री राम और सीता माता के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलन करके कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ ।मंच का संचालन डॉ ०निशा शर्मा के द्वारा किया गयाइस अवसर पर श्री राम से संबंधित भजन का आयोजन हुआ। रजनीकांत अग्रवाल ने इस अवसर पर सभी को दीपावली की शुभकामनाएं दी और प्राचार्य द्वारा रामचरितमानस की चौपाई का पाठ किया गया। डॉ० देवानंद सिंह जी ने रामायण कालीन उर्मिला को याद करते हुए सभी को उसके त्याग के विषय में बताया तथा उर्मिला के समर्पण त्याग और स्त्री धर्म को विस्तार से बताया तथा राम के जीवन पर प्रकाश डाला । डॉ०शिखा रानी ने भी अपने विचार व्यक्त किये तथा सभी विभागों में दीप प्रज्वलन किया गया। कुमारी खुशी शर्मा ने भजन की सुंदर प्रस्तुति की।इस अवसर पर महाविद्यालय प्राध्यापक प्राध्यापिका डॉ० रुचि रानी ,डॉ शिखा रानी ,डॉ अनुज कुमार भड़ाना ,डॉ०संगीता रावल, डॉ० नाज़ परवीन ,डॉ० अजमत आरा ,डॉ०प्रशांत कुमार कनौजिया , सुनील कुमार, इंद्रजीत सिंह , प्रीति सिंघल , प्रीति शर्मा , मोनिका शर्मा , चंद्रेश विमला त्रिपाठी , दिग्विजय सिंह , विक्रम सैनी, डॉ० रेशा , योगेश नागर ,डॉ०कोकिल अग्रवाल, हनी शर्मा, प्रीति बाल्यान, करण नगर अजय कुमार पुनीत कुमार मुकुल कुमार शर्मा ,अन्य कर्मचारी राकेश कुमार , रणवीर , राम कुमार शर्मा एवं अन्य समस्त स्टाफ मौजूद रहा