GautambudhnagarGreater noida news
खुले नाले के कारण बार बार हो रहे हादसे,कई बार गिर चुकी हैं गौमाता लेकिन प्रशासन का कोई ध्यान नहीं
खुले नाले के कारण बार बार हो रहे हादसे,कई बार गिर चुकी हैं गौमाता लेकिन प्रशासन का कोई ध्यान नहीं
ग्रेटर नोएडा ।श्री राम गौरक्षा दल टीम को सूचना मिली कि एक गौमाता ओपो कंपनी खानपुर गांव के बाहर नाले में पड़ी है मोके पर श्री राम गौरक्षा दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष विनीत नागर गौरक्षक इमलियाका टीम के साथ पहुँचे गौमाता को हैडरा की मदद से गौमाता को सही सलामत बाहर निकाला सेवा में सागर भाटी अमन गौसेवक ऋतिक लव गौसेवक सोनू गौसेवक मौजूद रहे विनीत नागर गौरक्षक ने बताया ग्रैटर नोएडा में खुले नाले में गौमाता गिरने से घायल हो जाती है गौ माता की जान भी चली जाती है प्रशासन को इसका संज्ञान लेना चाहिए जिससे ऐसे हादसे न हों