EducationGautambudhnagarGreater NoidaGreater noida news
जी डी गोयंका पब्लिक स्कूल , ग्रेटर नॉएडा के बच्चों को खेती-बाड़ी व खेतों का कराया गया भ्रमण
जी डी गोयंका पब्लिक स्कूल , ग्रेटर नॉएडा के बच्चों को खेती-बाड़ी व खेतों का कराया गया भ्रमण।
शफी मौहम्मद सैफी
ग्रेटर नॉएडा। स्वर्ण नगरी स्थित जी डी गोयनका स्कूल में सोमवार को प्री प्राइमरी (कक्षा प्री प्राइमरी से कक्षा2) के छात्रों को भ्रमण के लिए ग्रेटर नोएडा स्थित फार्म पर ले जाया गया I वहां पर छात्रों को यह जानकारी दी गई की खेती-बाड़ी कैसे की जाती है। छात्रों को टैकटर टयूबवैल दिखाया गया, विद्यालय की प्रधानाचार्या डॉ रेणू सहगल से मिलकर छात्रों ने भ्रमण से प्राप्त ज्ञान को साँझा किया तथा प्रधानाचार्या के द्वारा छात्रों को यह जानकारी दी जिसमें नई पीढ़ी को किसान हमारे देश केअन्नदाता है। साथ ही प्रधानाचार्या ने छात्रों का उत्साह वर्धन किया तथा उनके उज्वल भविष्य की शुभकामनाएँ दीं |