GautambudhnagarGreater noida news

ग्रेटर नोएडा में जाम की समस्या पर ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की एसीईओ ने किया निरीक्षण

ग्रेटर नोएडा में जाम की समस्या पर ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की एसीईओ ने किया निरीक्षण

ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की एसीईओ लक्ष्मी सिंह ने ITBP गोल चक्कर पर जाम की स्थिति का जायजा लिया। यह कदम शहर में बढ़ते यातायात और जाम की समस्या के समाधान की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल है। एसीईओ ने व्यक्तिगत रूप से जाम की समस्या के पीछे के कारणों को समझने का प्रयास किया। यह कदम ग्रेटर नोएडा के नागरिकों को आश्वस्त करता है कि प्राधिकरण यातायात की समस्या को गंभीरता से ले रहा है। गोल चक्करों पर सिग्नलिंग सिस्टम नोएडा की तरह बनाया जा सकता है। एसीईओ के इस निरीक्षण के बाद ग्रेटर नोएडा में यातायात की समस्या का जल्द ही समाधान निकल आएगा। मनजीत सिंह व हरेंद्र भाटी ने बताया की रयान गोल चक्कर एवं ईशान इंस्टीट्यूट के पास जाम बहुत अत्यधिक लगा रहता है जिसकी वजह से आने-जाने में बहुत समस्याओं का सामना करना पड़ता है।
इस मौके पर ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के डीजीएम रविंद्र सिंह ,एक्टिव सिटीजन टीम के अध्यक्ष मनजीत सिंह , हरेन्द्र भाटी, सीनियर मैनेजर रामकुमार , मैनेजर कनुप्रिया श्रीवास्तव , जेई राम किशन एवं अन्य कर्मचारी मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button