एसीईओ ने सेक्टर चाई थ्री व फोर, म्यू वन व ज्यू टू का किया निरीक्षण।
एसीईओ ने सेक्टर चाई थ्री व फोर, म्यू वन व ज्यू टू का किया निरीक्षण।
शफी मौहम्मद सैफी
ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सीईओ एनजी रवि कुमार के निर्देश पर एसीईओ प्रेरणा सिंह ने सेक्टर चाई फोर, चाई थ्री, म्यू वन और ज्यू टू में सीवर से जुड़े कार्यों का निरीक्षण किया। इस दौरान सेक्टर चाई फोर में लेबर मौके पर कम मिलीं। दो पंप क्रियाशील नहीं पाए गए। डंपिंग ग्राउंड में सिल्ट का मलबा दिखा। आईपीएस परिसर में घास व झाड़ियां उगी पाई गईं। एसीईओ ने इन कार्यों को प्राथमिकता पर पूर्ण कराने और कार्यों के भुगतान की पत्रावलियों पर साइट की फोटो और विजिट रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। लापरवाही करने पर कार्रवाई की चेतावनी भी दी। निरीक्षण के दौरान वरिष्ठ प्रबंधक विनोद शर्मा सहित सीवर विभाग की अन्य अधिकारी गण भी मौजूद रहे।