GautambudhnagarGreater noida news

तन्वी हेल्पिंग ग्रुप द्वारा लगाया गया माँ सरस्वती का विशाल भण्डारा

तन्वी हेल्पिंग ग्रुप द्वारा लगाया गया माँ सरस्वती का विशाल भण्डारा

तन्वी हेल्पिंग ग्रुप के आयोजन मे किसान मोर्चा विमल ठाकुर और सुमित गुरु और मोनू गुर्जर भाई जीवन अर्पण गऊ सेवा समिति ने माँ सरस्वती के विशाल भण्डारा नंबर-10 के तहत ज्योत प्रचलित की ।निष्ठा और लगन के साथ जरूरतमंदों की हर तरह से सहायता करने का जज्बा लिए माँ सरस्वती का विशाल भण्डारा के तहत तन्वी हेल्पिंग ग्रुप द्वारा निरन्तर आयोजन ओर

इस ही कड़ी में गिरधरपुर सुनारसी मे दिनांक 17.12.2024 को मुख्य अथिति किसान मोर्चा अध्यक्ष विमल ठाकुर और सुमित गुरु और मोनू गुर्जर और जीवन अर्पण गऊ सेवा समिति समस्त टीम ने माँ सारस्वती और गऊ माता की ज्योत जलाकर कार्यक्रम की शुरुआत की और जीवन अर्पण गऊ सेवा समिति के कार्यकर्ताओ को सम्मानित किया गया और विमल ठाकुर जी और सुमित गुरु और मोनू गुर्जर भाई ने बताया कि गौ माता की सेवा करना हमारा क़र्तव्य और सनातन धर्म हैँ और तन्वी हेल्पिंग ग्रुप द्वारा विजय चौहान और उनकी टीम का कार्य बहुत सरहानीय है | इस कड़ी में सुधा, गीता, ममता, बबिता, नीतू, संगीता, हेमलता, वंदना, रेखा, प्रदीप, मनोज बाला, अनिता, मुन्द्रेश, पूनम, शकुन्तला, कुंता, कांति, सविता, पूजा चौहान, विजय चौहान, मास्टर बालचंद नागर, निमेश, सूबे सिंह, विकास, अतुल, पिंटू आदि का विशेष योगदान रहा।

Related Articles

Back to top button