अरनिया में क्षत्रिय समाज की पंचायत में शामिल हुए राजेंद्र सोलंकी,स्थानीय लोगों को लोकसभा क्षेत्र में स्थित कंपनियों में रोजगार दिलवाना मुद्दा
अरनिया में क्षत्रिय समाज की पंचायत में शामिल हुए राजेंद्र सोलंकी,स्थानीय लोगों को लोकसभा क्षेत्र में स्थित कंपनियों में रोजगार दिलवाना मुद्दा
शफी मौहम्मद सैफी
ग्रेटर नोएडा। खुर्जा के गाँव अरनिया में क्षत्रिय समाज के नेतृत्व में सर्व समाज की पंचायत का आयोजन किया गया। जिसमें क्षेत्र के सभी जातिधर्म के हजारों गणमान्य लोगों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और लोकसभा चुनाव में बसपा प्रत्याशी राजेंद्र सिंह सोलंकी का एकजुट होकर समर्थन करने का ऐलान किया। प्रत्याशी ने बताया कि मेरा चुनाव क्षेत्र के विकास के लिए, सर्व धर्म संभाव के लिये है, स्थानीय लोगों को लोकसभा क्षेत्र में स्थित कंपनियों में रोजगार दिलवाना इत्यादि के लिए है। उन्होंने यह भी बताया कि मेरा चुनाव डॉ महेश शर्मा की जातिवादी, अहंकारी, तानाशाही नीतियों के ख़िलाफ़ है। क्षेत्रवासियों के बीच से नदारद रहकर और क्षेत्र को विकास से वंचित रखकर जिस प्रकार पूर्व सांसद ने मेरे स्थानीय लोगों के साथ विश्वासघात किया है। जिस प्रकार मुझे बढ़ चढ़कर सर्व समाज का साथ और आशीर्वाद मिल रहा है परिणामस्वरूप निश्चित ही जीत होगी और अपने क्षेत्रवासियों को न्याय दिलाने का काम करूँगा। पंचायत में बसपा प्रत्याशी को खुले मंच से मुस्लिम समाज की ओर से चुनाव में साथ देने का समर्थन दिया। मौक़े पर बंटू प्रधान जी भोगपुर, प्रेम प्रधान जहानपुर, करणी सेना के प्रदेश अध्यक्ष ठाकुर धीरज सिंह, राजपूत सभा के अध्यक्ष पृथ्वीराज सिंह, प्रताप फौजी, जेपी सिंह जावल, भूरा प्रधान रायपुर, सतेंद्र वैरागी, सेवेंद्र सिंह प्रमुख, सत्य प्रकाश शर्मा भोगपुर, राजकुमार जाटव, ओंकार शर्मा जरारा, याहिया खाँ भूल्लनगढ़ी, दीपक जरारा आदि गणमान्य लोग मौजूद रहे।