किसान एकता महासंघ के बैनर तले बड़ी धूमधाम से मनाया गया नव वर्ष 2026
किसान एकता महासंघ के बैनर तले बड़ी धूमधाम से मनाया गया नव वर्ष 2026

दनकौर।किसान एकता महासंघ के कार्यकर्ताओं ने अट्टा फतेहपुर गांव में रज्जाक ठेकेदार के आवास पर राष्ट्रीय अध्यक्ष रमेश कसाना के सानिध्य में नव वर्ष 2026 बड़ी धूमधाम से मनाया गया इस दौरान सुंदर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें बेगराज महाशय की टीम द्वारा सुंदर रागनी कार्यक्रम का आयोजन हुआ जिसमें कलाकारों द्वारा लोकगीत एवं नृत्य कलां की सुंदर प्रस्तुति की गई कार्यक्रम में पहुंचे सभी पदाधिकारी का फूल माला डालकर स्वागत किया गया इस दौरान संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष रमेश कसाना ने बताया नव वर्ष 2026 सभी को सुखी एवं समृद्धि भरा रहे 2026 में सभी कार्यकर्ता पूरी ईमानदारी व निष्ठा से जनहित के कार्यों में बढ़ चढ़कर हिस्सा लें इस मौके पर रमेश कसाना,पप्पू प्रधान, राजवीर ठेकेदार, बलजीत हवलदार,रवि नागर, अमित नागर, अरविंद सेक्रेटरी, बिरम सिंह कसाना, जोगेंद्र कसाना, प्रताप खटाना,ओमेंद्र सिंह, दीपक नागर,डॉ जाफर खान, गिर्राज कसाना,सतीश कसाना, पंकज कसाना, नवल खारी,नैमचन्द अवाना, सुरेंद्र नागर, मलके नागर, हंसा कसाना, सोनू कसाना सहित सैकड़ो लोग उपस्थित रहे



