लुक्सर गांव में विनय की गोली बरसाकर हत्या करने वाले एक आरोपी सुंदर को पुलिस ने मुठभेड़ के बाद किया गिरफ्तार, परिजनों ने कासना में लगाया था जाम
लुक्सर गांव में विनय की गोली बरसाकर हत्या करने वाले एक आरोपी सुंदर को पुलिस ने मुठभेड़ के बाद किया गिरफ्तार, परिजनों ने कासना में लगाया था जाम
शफी मौहम्मद सैफी
ग्रेटर नोएडा। लुक्सर गांव में विनय की गोली बरसाकर हत्या करने वाले एक आरोपी सुंदर को पुलिस ने मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने रविवार रात मुठभेड़ के दौरान पैर में गोली मारकर आरोपी को पकड़ा है। बताया जा रहा है कि स्वाट टीम, कासना और इकोटेक 1 पुलिस की संयुक्त कार्रवाई के दौरान आरोपी सुंदर को गिरफ्तार किया गया है। पकड़े गए आरोपी पर दर्जनों मुकदमे दर्ज हैं और वह हिस्ट्रीशीटर भी है। पुलिस ने घायल बदमाश को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है। वहीं अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की कांबिंग जारी है।दरअसल देर शाम लुकसर गांव के रहने वाले विनय को गांव के बाहर बुलाकर उसी के गांव के नितिन ने अपने साथियों के साथ मिलकर गोली मार दी। आरोपी मौके से अपने साथियों को लेकर फरार हो गया। आनन-फानन में घायल युवक को अस्पताल पहुंचा गया, जहां पर डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। इस मामले में मृतक के परिजनों की तहरीर के आधार पर गांव के नितिन सहित कुल 5 लोगों के खिलाफ कासना थाने पर मुकदमा दर्ज किया गया। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए 7 टीमों का गठन किया गया। बताया जा रहा है कि रविवार रात स्वाट टीम, कासना और इकोटेक 1 पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई के दौरान इस केस के एक आरोपी सुंदर को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया है। पुलिस का दावा है कि पैर में गोली लगने से घायल हुए आरोपी पर दर्जनों मुकदमे दर्ज हैं और वह हिस्ट्रीशीटर भी है। पुलिस का दावा है कि कांबिंग जारी है, जल्द ही इस हत्याकांड में शामिल अन्य आरोपियों को भी पकड़ लिया जाएगा।रविवार सुबह मृतक के शव का पोस्टमार्टम कराकर शव को जब परिजन घर लेकर आ रहे थे। इस दौरान उन्होंने उसके शव को कासना में रोड पर रख दिया और सभी लोग वहीं पर धरने पर बैठ गए। इस दौरान उन्होंने पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और पुलिस पर उचित कार्रवाई ने करने का आरोप लगाया। इस दौरान ग्रेटर नोएडा सिकंदराबाद रोड पर भीषण जाम भी लग गया। मौके पर मौजूद आला अधिकारी लगातार परिजनों को समझते रहे लेकिन उनके द्वारा शव को रोड पर रखकर प्रदर्शन चला रहा। परिजनों ने कहा कि 12 घंटे से ज्यादा का समय गुजर गया है। लेकिन उसके बावजूद भी अभी तक पुलिस ने किसी आरोपी को गिरफ्तार नहीं किया है। वहीं मौके पर ग्रेटर नोएडा के डीसीपी और एडिशनल डीसीपी भी पहुंच गए और उन्होंने परिजनों से बातचीत की।आला अधिकारियों के आश्वासन के बाद परिजनों ने जाम को खोल दिया और उसके बाद शव को लेकर गांव में चले गए और मृतक का दाह संस्कार कर दिया।