डीएम की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में अधिवक्ता कल्याण कार्यक्रम हुआ संपन्न,जिलाधिकारी एवं अपर जिला जज ने दिवंगत अधिवक्ताओं के परिजनों को शाॅल पहनाकर किया सम्मानित।
डीएम की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में अधिवक्ता कल्याण कार्यक्रम हुआ संपन्न,जिलाधिकारी एवं अपर जिला जज ने दिवंगत अधिवक्ताओं के परिजनों को शाॅल पहनाकर किया सम्मानित।
गौतमबुद्धनगर।उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में आज ब्लॉक भवन लखनऊ में अधिवक्ता कल्याण कार्यक्रम आयोजित हुआ, जिसमें मुख्यमंत्री द्वारा दिवंगत अधिवक्ताओं के विधिक वारिसानों को आर्थिक सहायता उपलब्ध कराई गई।इसी श्रृंखला में जनपद गौतम बुद्ध नगर में भी जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में अधिवक्ता कल्याण कार्यक्रम संपन्न हुआ, जिसमें अपर जिला जज संजय सिंह भी उपस्थित रहे। अधिवक्ता कल्याण कार्यक्रम में सर्वप्रथम कलेक्ट्रेट सभागार में उपस्थित अधिकारियों एवं शासकीय अधिवक्ताओं द्वारा प्रदेश के मुख्यमंत्री के अध्यक्षता में लोग भवन लखनऊ में आयोजित हो रहे अधिवक्ता कल्याण कार्यक्रम का सजीव प्रसारण देखा गया। मुख्यमंत्री ने लखनऊ से ही वर्चुअल रूप से जनपद के 04 दिवंगत अधिवक्ताओं के विधिक वारिसानों में कल्पना पत्नी स्वर्गीय निशांत निवासी ग्राम इलाहाबास फेस टू नोएडा एवं सविता पत्नी स्वर्गीय अशोक कुमार निवासी ई-18 ग्राम बिशनपुरा सेक्टर 58 नोएडा, अनीता गुप्ता पत्नी स्वर्गीय मदन मोहन गुप्ता निवासी एफ-406 प्रतीक लॉरल नोएडा को पांच-पांच लाख रुपए की आर्थिक सहायता एवं सरला देवी पत्नी स्वर्गीय महेश कुमार भाटी निवासी चक्रसैनपुर कैमराला दादरी गौतम बुद्ध नगर को 50 हजार रुपए की आर्थिक सहायता उपलब्ध करायी। जिलाधिकारी एवं अपर जिला जज द्वारा दिवंगत अधिवक्ताओं के परिजनों को कलेक्ट्रेट सभागार में शाॅल पहनाकर सम्मानित किया गया।जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने कार्यक्रम में उपस्थित सभी शासकीय अधिवक्ताओं एवं दिवंगत अधिवक्ताओं के परिजनों को आश्वस्त करते हुए कहा कि अधिवक्ताओं के कल्याण हेतु जिला प्रशासन कटिबद्ध है, यदि किसी भी अधिवक्ता या उनके परिजनों को भी समस्या होती है तो तत्काल जिला प्रशासन के अधिकारियों के संज्ञान में लाई जाए, जिला प्रशासन की ओर से तत्काल समस्या का निराकरण करने की कार्रवाई की जाएगी। साथ ही कहा कि प्रत्येक माह बैठक करते हुए अधिवक्ताओं की समस्याओं का अनुश्रवण किया जाएगा। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व अतुल कुमार, अपर जिलाधिकारी भू0आ0 बच्चू सिंह, अपर जिलाधिकारी न्यायिक भेरपाल सिंह, उप जिलाधिकारी दादरी अनुज नेहरा, उप जिलाधिकारी सदर चारुल यादव, उप जिलाधिकारी न्यायिक वेद प्रकाश पांडे, बार एसोसिएशन गौतम बुद्ध नगर के अध्यक्ष उमेश भाटी, दिवंगत अधिवक्ताओं के परिजन तथा शासकीय अधिवक्ता एवं संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।