रक्षाबंधन पर खेरली नहर हफीजपुर व मंडी श्यामनगर की सड़क पर जलभराव से जाम में जुझते रहे राहगीर
रक्षाबंधन पर खेरली नहर हफीजपुर व मंडी श्यामनगर की सड़क पर जलभराव से जाम में जुझते रहे राहगीर
ग्रेटर नोएडा। गौतमबुद्ध नगर जिले की सदर तहसील का खेरली हाफिजपुर मार्ग पर इन दिनों जलजमाव के कारण लोगों का निकलना मुश्किल हो गया है। गंदे पानी की निकासी के लिए बड़े नाले का निर्माण नहीं किया गया। इस कारण लोगों के घरों का पानी सड़क पर बहता रहता है। रक्षाबंधन पर्व पर हुई बारिश से इस मार्ग पर दोबारा पानी जमा हो गया है। लोगों को इससे परेशानी हो रही है। कासना-सिकंद्राबाद मार्ग पर सड़क के दोनों तरफ बसे खेरली हाफिजपुर गांव के लोगों के अलावा इस मार्ग पर कानपुर, अलीगढ़, बुलंदशहर, दिल्ली व हरियाणा आदि शहरों के लिए हल्के व भारी वाहन चालक भारी मात्रा में गुजरते हैं। जलजमाव के कारण वाहन चालकों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। मोटरसाइकिल सवार व पैदल यात्रियों को आने जाने में दिक्कत हो रही हैं। इसके कारण कई बार दोपहिया वाहन चालक चोटिल हो चुके हैं। ग्रामीणों ने प्राधिकरण, जनप्रतिनिधियों जिला प्रशासन से कई समस्या के समाधान की मांग कर चुके हैं। ग्रामीण प्रदेश के मुख्यमंत्री को भी पत्र भेजकर समस्या के समाधान की मांग कर चुके हैं, लेकिन समस्या जस की तस बनी हुई है। थोड़ी सी बारिश होने पर सड़क पर कीचड़ व होने से खेरली हफीजपुर के निवासी परेशान हैं। सड़क खराब होने के चलते दोपहिया वाहन सड़क पर फंस जाते हैं। इस कारण कई-घंटे तक सड़क पर जाम की स्थिति बन जाती है। खेरली हाफिजपुर गांव कासना-सिकंद्राबाद मुख्य सड़क पर स्थित है। इस कारण इस मार्ग पर चौबीस घंटे वाहनों का आवागमन रहता है। पक्की सड़क बनने के बाद भी लोगों के घरों का पानी सड़क पर बहता रहता है। ग्रामीणों का कहना है कि जब तक नाले का निर्माण नहीं होता, तब तक इस मार्ग से जलजमाव की समस्या का समाधान नहीं हो सकता। ग्रामीणों ने जेवर विधायक धीरेन्द्र सिंह, सांसद महेश शर्मा राज्य सभा सांसद सुरेंद्र नागर से समस्या का स्थायी समाधान कराने की मांग की है। वहीं दूसरी तरफ दनकौर सिकंद्राबाद मुख्य सड़क मार्ग पर स्थित शिवराज शर्मा इंटर कालेज, प्रेमवती कुंजीलाल जैन सरस्वती विद्या मंदिर, डमरू गेस्ट हाउस, पेट्रोल पंप बिलासपुर के सामने मुख्य सड़क पर जलभराव से राहगीरों व स्कूली छात्रा छात्राओं को जलभराव से दुर्घटना ग्रस्त हो रहे हैं। शासन-प्रशासन व जनप्रतिनिधियों से मुख्य सड़क मार्ग से जलभराव समस्या से छुटकारा दिलाने के लिए नाला बनवाने की लगातार मांग की जा रही है।